16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की से जुड़ रहे न्यूजीलैंड आतंकी हमले के तार, सरकार कराएगी हमलावर के आने-जाने की जांच

- मस्जिद पर हमला करके हमलावरों ने 49 लोगों की हत्या कर दी - हमलावर 28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई माना जाता है - वह कई बार तुर्की का दौरा कर चुका है

less than 1 minute read
Google source verification
terrorist attack

तुर्की से जुड़ रहे न्यूजीलैंड आतंकी हमले के तार, सरकार कराएगी हमलावर के आन-जाने की जांच

अंकारा। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए हमले को लेकर जांच में सामने आया है कि हमलावर के तार तुर्की से जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर की प्रार्थना के दौरान मस्जिदों में हथियारों से लैस दक्षिणपंथी समर्थक हथियारबंद हमलावरों ने 49 लोगों की हत्या कर दी और दर्जनों को घायल कर दिया। तुर्की के एक अधिकारी ने कहा कि हमलावर 28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई माना जाता है- जिसे न्यूजीलैंड में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह कई बार तुर्की का दौरा कर चुका था और देश में लंबे समय तक रहा।

घटना पर शोक व्यक्त किया है

तुर्की के राष्ट्रपति रेसपे ताइपे इर्दोगन ने इस दौरान घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमलावर के तार तुर्की से जुड़े हैं तो इसकी जांच जरूर करानी चाहिए। तुर्की मीडिया ने बताया कि हमलावर द्वारा कथित तौर पर ऑनलाइन प्रकाशित किए गए एक घोषणापत्र में तुर्की के विशिष्ट संदर्भ शामिल थे। इस्तांबुल में उसने मीनारों में प्रसिद्ध हागिया सोफिया का मजाक उड़ाया था। माना जाता है कि हमलावर ने देश में एक सप्ताह बिताने के दौरान ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। इस दौरान बाल्कन देश के इतिहास का अध्ययन भी किया।