10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी एक्सपर्ट ने किया दावा, भारतीय ईवीएम को सबके सामने करेंगे हैक

यूरोप में मौजूद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

2 min read
Google source verification
evm

अमरीकी एक्सपर्ट ने किया दावा, भारतीय ईवीएम को सबसे सामने करेंगे हैक

नई दिल्ली। लंदन के कुछ एक्सपर्ट का दावा है कि वह भारतीय ईवीएम को हैक करके दिखाएंगे। इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। ऐसे में देश में लोकसभा चुनाव से पहले इस दावे पर चर्चा जोरों से शुरू हो गई है। कुछ राजनीतिक दलों का मानना है कि यह दावे झूठे साबित होंगे, वहीं कुछ ने इसको सहीं ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरोप में मौजूद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक अमरीकी साइबर एक्सपर्ट को बुलाया गया है।

चुनाव आयोग ने आरोपों को बेबुनियाद ठहराया

गौरतलब है कि बीते कई चुनावों में राजनीतिक दलों ने ईवीएम के हैक होने के आरोप लगाए हैं, हालांकि चुनाव आयोग (ईसी) ने लगातार इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। गौरतलब है कि 2004 के बाद से ही भारत में चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। 2014 के चुनाव के बाद कई विपक्षी दलों ने बीजेपी पर ईवीएम में धांधली करने का आरोप लगाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ तीन महीने ही बचे हैं,रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग मार्च महीने की शुरुआत में चुनाव की तारीखों को ऐलान कर सकता है।

विपक्ष ने बनाई समिति

कोलकाता में हुई विपक्षी दलों की महारैली के बाद नेताओं ने ईवीएम की सुरक्षा के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। विपक्षी पार्टियों की ओर से एक समिति का गठन किया गया है,जो ईवीएम की सत्यता पर मंथन करेगी और इसके बारे में चुनाव आयोग को अपनी शंकाओं से अवगत कराएगी। विपक्ष की इस समिति में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव,कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, बहुजन समाज पार्टी नेता सतीश चंद्र मिश्र और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। इस मुद्दे को लेकर ये लोग जल्द ही चुनाव आयोग से मुलाकात भी कर सकते हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.