scriptAIIMS PG जुलाई 2020 सत्र परीक्षा शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी जानकारी | AIIMS PG July 2020 session examination schedule released, check here | Patrika News

AIIMS PG जुलाई 2020 सत्र परीक्षा शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

Published: May 04, 2020 07:50:50 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

AIIMS PG: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्नातकोत्तर (एमडी / एमएस / एमडीएस / एम.बी.इलेक्ट्रॉनिक / फेलोशिप प्रोग्राम) परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

AIIMS PG: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्नातकोत्तर (एमडी / एमएस / एमडीएस / एम.बी.इलेक्ट्रॉनिक / फेलोशिप प्रोग्राम) परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

जिन उम्मीदवारों ने एम्स पीजी जुलाई 2020 सत्र के लिए आवेदन किया है, वे शेड्यूल की जांच और डाउनलोड करने के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट – aiimsexams.org – पर जा सकते हैं।
अनुसूची के अनुसार, AIIMS PG सिद्धांत परीक्षाएं 6 जून से 12 जून, 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। एमडी / एमएस / एमडीएस / एम। बायोटेक्नोलॉजी / फेलोशिप कार्यक्रमों की प्रैक्टिकल / क्लिनिकल / विवा-वॉइस परीक्षाएं होने की संभावना है 16 जून से 25 जून, 2020। इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है, “16 जून 2020 से 25 जून 2020 के बीच की (संबंधित विभाग तारीख, समय और स्थान को तय करेगा) तारीख में परीक्षा होने की संभावना है।”

उम्मीदवारों को निम्नलिखित निर्देशों पर भी ध्यान देना चाहिए

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण की अंतिम तिथि से पहले अपना परीक्षा शुल्क जमा करें और वेबसाइट से एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।
बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सभी नवीनतम जानकारी केवल एग्जामिनेशन सेक्शन की वेबसाइट www.aiimsexams.org पर “स्टूडेंट टैब” में उपलब्ध होगी। कृपया नियमित रूप से वेबसाइट पर जाएँ।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से एम्स पीजी जुलाई 2020 अनुसूची की जांच कर सकते हैं।

एम्स पीजी जुलाई 2020 अनुसूची की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो