18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AP DSC Teacher Recruitment 2018 : परीक्षा केंद्र का यहाँ से करें चयन

AP DSC Teacher Recruitment 2018

less than 1 minute read
Google source verification
AP DSC Teacher Recruitment 2018

AP DSC Teacher Recruitment 2018

AP DSC Teacher Recruitment 2018 : आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल सहायक और पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को जिलेवार परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ चयन करने का विकल्प दे दिया है। आधिकरिक वेबसाइट apsc.apcfss.in पर परीक्षा केंद्र विकल्प चुनने के लिए लिंक सक्रिय कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र भर लिया है वे परीक्षा केंद्र और परीक्षा सत्र का चयन कर सकते हैं।

AP DSC 2018 Exam Center चुनने के लिए यहां क्लिक करें

How To Choose Choose AP DSC 2018 Exam Center
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'परीक्षा केंद्र और सत्र स्कूल सहायक और पीजीटी के विकल्प को चुनने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही एक नया टैब खुल जाएगा जहां अभ्यर्थी को यूजर आईडी, जन्म तिथि और आधार संख्या दर्ज करके एंटर होना होगा। ओटीपी प्राप्त होने के बाद आगे के स्टेप फॉलो करने होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा पूरे राज्य में 7729 शिक्षकों की भर्ती होगी। परीक्षा 06 दिसंबर, 2018 से 02 जनवरी, 2019 तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी एपीडीएससी की आधिकारिक साइट apdc.apcfss.in पर उपलब्ध परीक्षा केंद्रों के लिए शेड्यूल भी देख सकते हैं। आधिकारिक लिंक के माध्यम से उम्मीदवारों को AP DSC Admit Card 2018 डाउनलोड किए जा सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 7729 शिक्षक पदों के लिए कुल 6 लाख के करीबन आवेदन प्राप्त हुए हैं।