18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exams 2024: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी!…ऑउट ऑफ सिलेबस वाले सवाल पर मिलेंगे पूरे अंक

असम राज्य में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु ने 10वीं कक्षा के गणित के छात्रों को राहत देते हुए कहा कि यदि सवाल सिलेबस से बाहर से पूछे जाते हैं तो छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
board_exams_2024_1.jpg

Board Exams 2024

Assam Board Exams 2024: असम राज्य में बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु (Assam Education Minister Ranoj Pegu) ने 10वीं कक्षा के गणित के छात्रों को राहत देते हुए कहा कि यदि सवाल सिलेबस से बाहर से पूछे जाते हैं तो छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे।


बता दें कि असम राज्य के कुछ हिस्सों में छात्रों ने यह आरोप लगाया कि गणित के पेपर (Assam Board Exams Maths Paper) में कुछ सवाल सिलेबस से बाहर से आए थे, जिस वजह से उन्हें 100 में से 25 अंक गंवाने पड़ सकते हैं। इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने मीडिया में विभागीय जांच शुरू करने की बात कही है और कहा कि रिपोर्ट मिलने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) को इस मामले की जांच का निर्देश दिया है। यदि आरोप सही निकलते हैं तो प्रत्येक छात्र को 25 अंक मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी। इस परीक्षा में कुल 4,25,965 छात्र शामिल हुए थे।