30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Police Constable भर्ती 2018 PET Exam Admit Card जारी

Bihar Police Constable Recruitment 2018 के PET Exam हेतु Admit Card जारी कर दिए गए हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 18, 2018

Bihar Police Constable Recruitment 2018 PET Exam Admit Card

Bihar Police Constable भर्ती 2018 PET Exam Admit Card जारी

Bihar police constable recruitment 2018 के PET Exam हेतु Admit Card जारी कर दिए गए हैं। csbc द्वारा एडमिट कार्ड अपनी आॅफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर download करने के लिए जारी किए गए हैं। Bihar Police Constable Vacancy 2018 के तहत कांस्टेबल के 1669 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करते हुए उसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद इस भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए PET Exam यानी फिजिकल टेस्ट के लिए Admit Card जारी किए गए हैं।


1669 पदों की भर्ती
Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2018 को किया गया था। अब इस परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सफल उम्मीदवारों Physical Test के लिए बुलाया जा रहा है। Bihar state police में इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल के 1669 पदों को भरा जा रहा है।


Bihar PET Constable Exam Admit Card ऐसे करें download

— एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ ओपन करें।
— इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए ‘Download PET Admission Letter’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
— इस नए पेज पर your registration number enter करें और submit पर click करें।
— इसके बाद आपका Bihar Police Constable Exam Admit Card अथवा Hall ticket स्क्रीन पर दिख जाएगा।
— इसके बाद अपने फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड को Download करें और उसका printout ले लेवें।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें—

पदों का नाम—
कांस्टेबल ड्राइवर और फायरमैन ड्राइवर

शैक्षणिक योग्यता—
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास और ड्राइविंग लाइसेंस।

उम्र सीमा—
01.01.2018 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल के बीच।


चयन प्रक्रिया—
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।


सैलरी—

5200 से 20200 रुपए

आवेदन शुल्क—
इस भर्ती के लिए जनरल और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 450 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 112 रुपये रखी गई।