
BPSSC SI Exam
Bihar SI Exams: बिहार पुलिस में दारोगा की बहाली को लेकर बीते रविवार (25-02-2024) को परीक्षा हुई। सभी सवाल सामान्य स्तर के पूछे गए। एक तरफ जहां हिंदी के सवाल सरल थे। वहीं दूसरी पाली में 9वीं-10वीं के NCERT लेवल के सवाल थे। साथ ही गणित और तर्क सवाल भी आसान थे।
रविवार को पटना के 36 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा कुल 1275 सीटों के लिए हुई, जिसमें 25,405 अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर AI की मदद से निगरानी रखी गई। वहीं अब लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के छह गुणा अभ्यर्थियों का चयन शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा।
इस बार बिहार पुलिस की सब-इंस्पेक्टर की प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की थी। वहीं परीक्षा की टाइमिंग 2 घंटे की थी। कुल सवाल की संख्या 100 थी और प्रति गलत उत्तर पर 0.2 अंक नेगेटिव मार्किंग का रहा। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) रहे।
जानकारों के मुताबिक, सामान्य वर्ग का कटऑफ 73-76 जा सकता है। वहीं ये कटऑफ ओबीसी के लिए 71-76, ईबीसी के लिए 63-65, एससी में 61-64, एसटी में 62-65, ईबीएस में 69-72 जा सकता है।
सामान्य वर्ग में ये कटऑफ 64-67 जाने की संभावना है। वहीं ईडब्लूएस में 60-62, ओबीसी में 61-63, एससी में 55-58, एसटी में 56-59 और ट्रांसजेंडर में 35-37 अंक हो सकता है।
Updated on:
26 Feb 2024 12:17 pm
Published on:
26 Feb 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
