
CBSE Class 10th And 12th Date Sheet Download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। छात्र डेटशीट देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है cbse.gov.in. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी।
बोर्ड परीक्षा के अधिकांश पेपर का आयोजन पहले शिफ्ट में होगा। अधिकांश पेपर की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं कुछ पेपर 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। पहला पेपर अंग्रेजी का है। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी और पहला पेपर एंटरप्रेन्योर है।
परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा हॉलों में सीसीटीवी लगे हों। सीबीएसई ने इस संबंध में सभी स्कूलों के हेड को नोटिस जारी कर कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं केवल उस कमरे में आयोजित की जाएंगी जहां सीसीटीवी सुविधा प्रदान की जाएगी।
Updated on:
21 Nov 2024 03:19 pm
Published on:
21 Nov 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
