
CBSE board exam 2020: बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीबीएससी ने जारी किया फर्जीवाड़े का नोटिस
लॉकडाउन के समय पढ़ाई को लेकर भी कई जगह फर्जीवाड़े बढ़ गए हैं। ऐसे ही एक फर्जीवाड़े को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को आगाह किया है। बोर्ड ने स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स दोनों के लिए बेहद अहम नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन: सता रहा है कॉलेज फीस का डर, राहत देंगे यूजीसी के नए निर्देश
ये दिया नोटिस
नोटिस में सीबीएसई ने स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को बोर्ड एग्जाम के अंक बढ़ाने के लिए पैसे देने के खिलाफ चेतावनी दी है। नोटिस में कहा है कि 'ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोग खुद को सीबीएसई का अधिकारी बताकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। ये लोग दावा कर रहे हैं कि वे स्टूडेंट्स के अंक बढ़वा सकते हैं। इसके लिए मोटी रकम की भी डिमांड कर रहे हैं।' बोर्ड ने कहा है कि ये लोग फर्जी हैं। सीबीएसई कभी इस तरह का काम नहीं करता है। अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो धोखे में न आएं। सतर्क रहें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस व स्थानीय अधिकारियों तक पहुंचाएं। ताकि लोगों को ठगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
बोर्ड किसी भी प्रकार से जिम्मेदवार नहीं होगा
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर आप किसी को अंक बढ़ाने के लिए पैसे देते हैं, तो ये आपकी गलती भी होगी। इस ठगी के लिए बोर्ड किसी भी प्रकार से जिम्मेदवार नहीं होगा।
Published on:
29 May 2020 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
