
CGBSE Board Exams
CGBSE Exams 2024: छत्तीसगढ़ में साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की घोषणा के कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने यह घोषणा की है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ नहीं किया है कि यह बदलाव आगामी शैक्षणिक स्तर में होंगे या अगले शैक्षणिक स्तर से लागू होंगे।
छत्तीसगढ़ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के तहत इस बदलाव के लागू होने पर पहली परीक्षा मार्च में आयोजित होगी और दूसरी परीक्षा जून-जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा में पंजीकृत छात्र ही दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन विषय का बदलाव नहीं हो सकता है।
बता दें कि किसी एक विषय के अंक में सुधार के लिए छात्र दूसरी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।
मालूम हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में यह कहा था कि छात्रों को एकेडमिक सेशन 2025-26 से साल में दो बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने यह घोषणा छत्तीसगढ़ में पीएम श्री (प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना शुरू करते वक्त की थी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की जाएंगी। वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक होंगी।
Updated on:
28 Feb 2024 02:37 pm
Published on:
28 Feb 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
