
COVID-19 के प्रकोप के मद्देनजर, शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 से पढ़ने वाले राज्य के छात्रों को सामान्य पदोन्नति दी जाएगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को एक आदेश जारी कर कहा।उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए, राज्य सरकार ने 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद कर दिया और हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया।
निकट भविष्य में परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं लगता
पूरे छत्तीसगढ़ को 20 मार्च से बंद कर दिया गया। इसके बाद, केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया। इतनी देर तक स्कूल बंद रहने के कारण कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 की परीक्षाएं नहीं हो सकीं। निकट भविष्य में परीक्षा आयोजित करना भी संभव नहीं लगता है। इसे देखते हुए, राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है।
Published on:
01 Apr 2020 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
