
xr:d:DAFkQydMw2o:1395,j:1305319845175217876,t:23090411
CSIR UGC NET 2024 Last Date: एनटीए ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटि टेस्ट (सीएसआईआर यूजीसी नेट) जून 2024 में होनी वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। रजिस्ट्रेशन की समय सीमा अब 27 मई कर दी गई है। पूर्व में अंतिम तारीख 21 मई थी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब 27 मई 11:50 बजे तक छात्र अपना आवेदन डाल सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर csirnet.nta.ac.in आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया, उन्हें एनटीए ने एक और मौका दिया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 मई है। वहीं करेक्शन विंडो 29 मई से शुरू होकर 31 मई 2024 को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को 1150 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 325 रुपये शुल्क देने होंगे।
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) परीक्षा के लिए आवेदकों को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए संबंधित पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किए गए हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam) तीन घंटे की होती है और हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आयोजित की जाएगी। पेपर ऑनलाइन होगा और ऑब्जेक्टिव मोड में होगा। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर, जेआरएफ, और पीएचडी प्रोग्राम के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन होगा। यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है।
Updated on:
23 May 2024 11:05 am
Published on:
23 May 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
