17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के सभी सेंटर पर CUET UG की परीक्षा हुई स्थगित, क्या कहना है NTA का

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी।

2 min read
Google source verification
CUET UG Exam

CUET UG 2024: नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी। एनटीए द्वारा लिए इस फैसले का कारण अभी मालूम नहीं है। सीयूईटी यूजी के टेस्ट पेपर्स (केमिस्ट्री -306, बायोलॉजी -304, इंग्लिश- 101 और जनरल टेस्ट-501 ) की परीक्षाएं अब 29 मई 2024 को कराई जाएंगी। ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे, उन्हें एडमिट कार्ड दोबारा जारी किया जाएगा।

अन्य जगहों पर परीक्षा की तिथि में नहीं होगा कोई बदलाव (CUET UG Exam Schedule) 

बता दें कि दिल्ली के अलावा गाजियाबाद,फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा समेत अन्य राज्यों में परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही दिल्ली में भी 16,17 और 18 तारीख को होने वाली परीक्षा निर्धारित समय पर होगी और शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।। वहीं, 21 हीं से लेकर 24 मई तक कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट(सीबीटी) परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट  www.nta.ac.in पर जाएं। 

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद क्या करें?…आर्ट्स या साइंस दोनों स्ट्रीम वाले छात्र कर सकते हैं ये कोर्स

परीक्षा देने वाले छात्र देखें गाइडलाइन्स  (CUET UG Guidelines) 

  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी के साथ वैलिड आईडी भी साथ में रखें
  • जो फोटो आपने सीयूईटी यूजी के एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड की थी, उससे मेल खाती एक पासपोर्ट साइज की फोटो पास में रखें
  • पीडब्लूबीडी सर्टिफिकेट 
  • पानी के लिए ट्रांसपेरेंट बोतल
  • यदि किसी छात्र को डायबिटीज है, तो वो अपने साथ शुगर टेबलेट लेकर जा सकते हैं
  • परीक्षा में इंस्ट्रूमेंट, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, स्टडी मेटेरियल, खुला या पैक किया हुआ खाने-पीने का सामान न ले जाएं 
  • मोबाइल फोन, ईयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंटपेन, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि चीजों को न ले जाएं