
CUET UG 2024: नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी। एनटीए द्वारा लिए इस फैसले का कारण अभी मालूम नहीं है। सीयूईटी यूजी के टेस्ट पेपर्स (केमिस्ट्री -306, बायोलॉजी -304, इंग्लिश- 101 और जनरल टेस्ट-501 ) की परीक्षाएं अब 29 मई 2024 को कराई जाएंगी। ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे, उन्हें एडमिट कार्ड दोबारा जारी किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली के अलावा गाजियाबाद,फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा समेत अन्य राज्यों में परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही दिल्ली में भी 16,17 और 18 तारीख को होने वाली परीक्षा निर्धारित समय पर होगी और शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।। वहीं, 21 हीं से लेकर 24 मई तक कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट(सीबीटी) परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाएं।
Published on:
15 May 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
