13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSMSSB admit card 2018: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

RSMSSB admit card 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) भर्ती परीक्षा 2018 तथा महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 27, 2019

government job,RSMSSB,Govt Jobs,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,govt jobs in hindi,RSMSSB Exam Date,rsmssb Exam 2018,rsmssb.rajasthan.gov.in,govt jobs 2019,www.rsmssb.rajasthan.gov.in,RSMSSB Supervisor admit card Anganwari worker,राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग,आरएसएमएसएसबी,आंगवाड़ी वर्कर परीक्षा,राजस्थान आंगवाड़ी कार्यकर्ता,कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा,एग्रीकल्चर सुपरवाइजर परीक्षा,RSMSSB agriculture supervisor post,RSMSSB Exam Timing,

RSMSSB, RSMSSB admit card, rsmssb.rajasthan.gov.in, rsmssb.rajasthan.gov.in admit card, Anganwari exam, RSMSSB Anganwari exam admit card, Agri Supervisor, RSMSSB Supervisor admit card Anganwari worker, rsmssb exam 2018,राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, आरएसएमएसएसबी, आंगवाड़ी वर्कर परीक्षा, राजस्थान आंगवाड़ी कार्यकर्ता, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर परीक्षा,government job,RSMSSB,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,RSMSSB agriculture supervisor post,RSMSSB Exam Date,R

RSMSSB admit card 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) भर्ती परीक्षा 2018 तथा महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन एडमिट कार्ड्स को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह भी दी गई है कि वे परीक्षा देने के पहले एडमिड कार्ड के निर्देशों को ध्यान से पढ़ ले, नियमों की अवहेलना करने पर परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड
Step 1 - सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in ओपन करें।
Step 2 - यहां होमपेज पर दिए गए Admit Card लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा।
Step 3 - इस नए ओपन हुए पेज पर Download Admit Card of Direct Recruitment of Agriculture Supervisor Exam 2018 तथा Download Admit Card of Direct Recruitment Of Supervisor(Women)(Anganwadi Worker Quota) - 2018 लिंक पर क्लिक करें। अथवा सीधे ही http://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetadmitcardservlet पेज भी ओपन कर सकते हैं।
Step 4 - इन लिंक्स पर क्लिक करने से नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि तथा कैप्चा कोड फीड कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन एडमिट कार्ड्स का प्रिंट लेकर आपको परीक्षा में जाना होगा।

नई परीक्षा तिथी घोषित की गई थी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) 1832 एग्रीकल्चर पदों और 309 पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटा) के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) भर्ती परीक्षा तथा पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटा) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 पहले 10 फरवरी को होनी थी। गुर्जर आंदोलन के चलते इन दोनों परीक्षाओं को टाल कर नई तिथि घोषित की गई थी। आयोग की घोषणा के अनुसार अब परीक्षा 3 मार्च 2019 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।