
UPPSC Admit Card 2018 for LT Grade examination, UPPSC LT Grade, UPPSC LT Grade Admit card, UPPSC LT Admit card, UPPSC LT Admit card 2018, UPPSC LT Grade Admit card 2018, lt grade hall ticket, uppsc.nic.in, uppsc hall ticket, uppsc admit card,
Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने uppsc lt grade परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन एडमिट कार्ड्स को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें UPPSC Admit Card 2018 डाउनलोड़
Step 1 - UPPSC की आधिकारिक साइट uppsc.nic.in ओपन करें।
Step 2 - साइट के होमपेज पर दिए गए admit card के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 - इससे एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, जेंडर तथा वेरीफिकेशन कोड़ की डिटेल्स फीड करें।
Step 4 - मांगी गई पूरी जानकारी फीड करने के बाद Download Admit Card पर क्लिक करें। इससे आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। इसे आप प्रिंट ले सकते हैं अथवा सेव कर सकते हैं।
10000 पदों के लिए 7 लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन
उल्लेखनीय है कि यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने LT Grade असिस्टेंट टीचर्स के 10768 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। इन पदों पर भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक आवेदकों ने अप्लाई किया था।
39 शहरों में 1760 सेंटर्स पर होगी UPPSC LT Grade Assistant Teacher परीक्षा
भर्ती के लिए प्रांभिक परीक्षा में 29 जुलाई को 1760 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। 39 शहरों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा दो घंटे होगी तथा एग्जाम का समय सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रखा गया है। LT Grade के कुल 10768 पदों में से 5404 पद महिलाओं हेतु आरक्षित रखे गए हैं।
Published on:
22 Jul 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
