21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC Recruitment 2018 : यूपी में निकली बम्पर शिक्षक भर्ती, 15 मार्च से करें अप्लाई

UPPSC LT Grade Teacher Bharti : उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10768 एलटी ग्रेट शिक्षकों की भर्ती होने वाली है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Mar 16, 2018

lucknow

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10768 एलटी ग्रेट शिक्षकों की भर्ती होने वाली है। इसके लिए 15 मार्च से आवेदन शुरू होने वाले हैं। इनमें से 5364 पद पुरुष और 5404 पद महिला सहायक अध्यापकों के हैं। एलटी ग्रेड परीक्षा कराने के लिए शासन से मिली जिम्मेदारी के बाद आयोग ने पहले तो 9872 पदों पर भर्ती के लिए तैयारी शुरू की थी लेकिन, पिछले दिनों पदों की संख्या बढ़कर 10768 हो गई है। कुल 10768 पदों पर यह भर्ती शुरू होगी और 15 मार्च से अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक होगे तथा लिखित परीक्षा 6 मई को प्रस्तावित की गई है। एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10 हजार से अधिक पदों के लिये आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिये सभी जानकारी 15 मार्च को यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

12 अप्रैल 2018 से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा किए जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक जमा किए जाएंगे।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2018 को 21 साल की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। यानि उनका जन्म दो जुलाई 1978 से पहले और एक जुलाई 1997 के बाद का नहीं होना चाहिए।

दिव्यांगों के लिए

दिव्यांग जनों के लिए अधिकतम आयु 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1963 के पहले का नहीं होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन उप्र लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।

होगी निगेटिव मार्किंग

इसकी लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर देने पर प्रश्न के अंक का 33 फ़ीसदी दंड के रूप में काटा जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक उत्तर देता है तो भी इसे गलत उत्तर माना जाएगा। SSC-ST अभ्यर्थियों के लिए 30 फ़ीसदी अंक एवं अनारक्षित श्रेणी में 40 फ़ीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित व ओबीसी वर्ग के लिए ₹125 SC-ST के लिए 65, विकलांग श्रेणी के लिए ₹25 आवेदन शुल्क है। इसमें ₹25 ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क शामिल है।

भर्ती को हाईकोर्ट की चुनौती

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10832 सहायक आध्यापक भर्ती के खिलाफ दिखिल याचिका पर सुनवाई के लिये 29 मार्च की तारिख लगाई है। कोर्ट ने भर्ती को याचिका के निर्णय पर निर्भर करार दिया है। यह आदेश न्याय़मूर्ती एमसी त्रिपाठी ने इलाहाबाद के सत्येन्द्र कुमार दूबे की याचिका पर दिया है। इस याचिका पर वरिष्ट अधिवक्ता एमडी सिंह शेखर ने बहस की। याची के कहना है कि इससे पहले 6 हजार और उसके बाद 9342 पदो पर भर्ती के लिये भी निकले गये विज्ञापन पर हाईकोर्ट की रोक लगी है।

विषय वार रिक्तियां

विषय पुरुष महिला
हिंदी 696 737
अंग्रेजी 645 675
गणित 561 474
विज्ञान 571 474
सामाजिक विज्ञान 926 928
कंप्यूटर 898 775
उर्दू 71 62
जीव विज्ञान 336 259
संस्कृत 274 242
कला 192 278
संगीत 8 60
वाणिज्य 26 3
शारीरिक शिक्षा 140 168
गृह विज्ञान 1 296
कृषि 19 -----
योग ग 5364 5404