
लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आए फैसले की तरफ से जून के अंतिम सप्ताह तक एई और अगस्त के अंतिम सप्ताह तक जेई के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा के परिणाम पहले 15 फरवरी और 15 अप्रैल में घोषित किए जाने थे लेकिन बाद में तारीख बदल दी गयी।
जिद पर डटे रहे अभ्यर्थी
जून के अंतिम सप्ताह और अगस्त के अंतिम सप्ताह में सहायक अभियंता और अवर अभियंता का परिणाम घोषित होगा। पहले बदली गयी तारीख से नाराज अभ्यर्थियों ने गेट नंबर दो पर बैठकर अनशन किया था। कई दिनों तक ये अनशन चला था। अभ्यर्थियों की जिद थी कि परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द और समय पर घोषित किए जाएं।
बंद हुआ अनशन का प्रदर्शन करना
शुक्रवार को अनशन का 15वां दिन था। अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा परिणाम समय से घोषित हों लेकिन आयोग के अफसर यही तर्क देते थे कि कॉपी जांचने के लिए विशेषझ नहीं मिल रहे हैं। इस बात से नाराज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और इससे सड़क जाम हो गया। स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर आयोग के सचिव जगदीश ने अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया।
लिखित आश्वासन देकर रोका आंदोलन
जब अभ्यर्थी नहीं माने तो स्थिती बिगड़ने पर आयोग के सचिव जगदीश ने अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया जिसमेें लिखित आश्वासन देकर इस बात को सुनिश्चित किया गया कि परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इसके बाद आयोग के अनुसचिव सुरेंद्र प्रसाद उपाध्याय की ओर से अभ्यर्थियोंं ने आंदोलन को खत्म किया।
15 मार्च से शुरू होंगे एलटी ग्रेड असिस्टेंट टीचर के लिए रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एलटी ग्रेड असिस्टेंट टीचर के 10768 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की नियुक्ति जारी की है। 15 मार्च से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
10 Mar 2018 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
