17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में प्रतिभाशाली छात्रों के चयन के लिए रविवार को आयोजित होगी ‘सुपर-100 चयन परीक्षा’

मध्य प्रदेश में प्रतिभाशाली छात्रों के चयन के लिए ली जाने वाले परीक्षा का आयोजन रविवार 01 जुलाई, 2018 को किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jun 29, 2018

 Super-100 scheme

MP में प्रतिभाशाली छात्रों के चयन के लिए रविवार को आयोजित होगी 'सुपर-100 चयन परीक्षा'

मध्य प्रदेश में प्रतिभाशाली छात्रों के चयन के लिए ली जाने वाले परीक्षा का आयोजन रविवार 01 जुलाई, 2018 को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से 100 होनहार स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है। इस परीक्षा को 'सुपर-100 चयन परीक्षा' नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें 'सुपर-100 चयन परीक्षा' का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा किया जाता है।

इस परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ विशेष कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थाओं आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा में सफल हो सकें। परीक्षा कार्यक्रम की बात करें तो सुपर-100 चयन परीक्षा में गणित एवं जीव-विज्ञान समूह का संयुक्त प्रश्नपत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।

वहीं वाणिज्य समूह की परीक्षा दोपहर 2 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलेगी। आवेदक छात्रों के एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल के पाचार्य को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आपको बता दें 'सुपर-100 योजना' भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हाराश्रम विद्यालय में संचालित हो रही है।

कश्मीर में सेना चला रही है 'कश्मीर सुपर 50' इंस्टीट्यूट, बच्चों को मिलती है इंजीनियरिंग की फ्री कोचिंग

इस बात से आप सभी लोगों भलीभांति परिचित होंगे कि कश्मीर में एजकेशन का स्तर ज्यादा अच्छा नहीं है। यहां आतंकी घटनाओं के चलते आए दिन स्कूल कॉलेज बंद होते रहते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इंडियन आर्मी ने एक एनजीओ के सहयोग से एक मिशन की शुरुआत की है। कश्मीर में शिक्षा के स्तर सुधारने के लिए 'कश्मीर सुपर 50' नाम से एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।

यह प्रोजेक्ट भारतीय सेना, सेंटर फॉर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड लीडरशिप (Center for Social Responsibility and Leadership -CSRL) और पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (PETRONET LNG Limited -PLL) की एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य गरीब बच्चों को मुक्त में शिक्षा देकर उन्हें अपने करियर की प्रति जागरुक करना है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 22 मार्च, 2013 को हुई थी।