
NIT Agartala
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) त्रिपुरा इसी एकेडमिक ईयर से फंक्शनिंग शुरू करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री रत्न लाल नाथ ने यह जानकारी विधानसभा में दी। फिलहाल आईआईआईटी त्रिपुरा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) अगरतला के कैम्पस से ही ऑपरेट करेगी। रत्न लाल नाथ ने बताया कि केंद्र ने जुलाई 2012 में ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल की इजाजत दे दी थी। लेफ्ट फ्रंट सरकार की लापरवाही की वजह से यह प्रोजेक्ट छह साल तक डिले हो गया। वहीं मौजूदा बीजेपी-आईपीएफटी सरकार इस मामले पर एक भी मिनट बर्बाद करने को तैयार नहीं थी।
नाथ ने बताया कि इस ट्रिपल आईटी त्रिपुरा का कंस्ट्रक्शन 52.08 एकड़ जमीन पर बोधजंगनगर में होगा। इस बीच ट्रिपल आईटी का पहला सेशन एनआइटी अगरतला के कैंपस से ही शुरू किया जाएगा। पहला सेशन कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग कोर्सेस के साथ शुरू होगा। पहले बैच के लिए 30 स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जाएगा। अगले एकेडमिक सैशन से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशंस के कोर्स भी शुरू हो जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट 128 करोड़ रुपए के कारीब होगी।
यह है काउंसिलिंग का शेड्यूल @ https://josaa.nic.in/webinfocms/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=54&iii=Y
15 जून सुबह 10 बजे से कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर एकेडमिक प्रोग्राम्स के लिए चॉइस फिलिंग शुरू कर सकते हैं।
18 जून : एएटी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स चॉइस फिलिंग शुरू कर सकेंगे।
19 जून सुबह 10 बजे : कैंडिडेट्स की ओर से फिल की गई चॉइसेस के आधार पर पहला मॉक सीट अलोकेशन डिसप्ले किया जाएगा। अगर आप अपने अलॉट हुए कॉलेज से संतुष्ट नहीं है, तो चॉइस लॉक करने से पहले इसे शफल कर सकते हैं।
24 जून सुबह 10 बजे : कैंडिडेट्स की ओर से फिल की गई चॉइसेस के आधार पर दूसरा मॉक सीट अलोकेशन डिसप्ले किया जाएगा। अगर आप अपने अलॉट हुए कॉलेज से संतुष्ट नहीं है, तो चॉइस लॉक करने से पहले इसे शफल कर सकते हैं।
25 जून शाम 5 बजे : चॉइस फिलिंग का समय खत्म हो जाएगा और इससे पहले पहले स्टूडेंट्स को अपनी चॉइसेस लॉक करनी हैं।
26 जून : रीकॉनसिलेशन ऑफ डेटा, सीट अलोकेशन, वेरिफिकेशन एंड वेलिडेशन
27 जून : सीट अलोकेशन (राउंड 1)
28 जून से 2 जुलाई रोजाना 10 बजे से शाम ५ बजे तक : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड 1)
3 जुलाई सुबह 10 बजे : डिस्पले ऑफ सीट्स फिल्ड/ अवेलेबिलिटी स्टेटस
3 जुलाई शाम 5 बजे : सीट अलोकेशन (राउंड 2)
4 जुलाई से 5 जुलाई रोजाना 10 बजे से शाम 5 बजे तक : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड २)
6 जुलाई सुबह 10 बजे : डिस्पले ऑफ सीट्स फिल्ड/ अवेलेबिलिटी स्टेटस
6 जुलाई शाम 5 बजे : सीट अलोकेशन (राउंड 3)
7 जुलाई से 8 जुलाई रोजाना 10 बजे से शाम 5 बजे तक : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड 3)
9 जुलाई सुबह 10 बजे : डिस्पले ऑफ सीट्स फिल्ड/ अवेलेबिलिटी स्टेटस
9 जुलाई शाम 5 बजे : सीट अलोकेशन (राउंड 4)
10 जुलाई से 11 जुलाई रोजाना 10 बजे से शाम 5 बजे तक : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड 4)
12 जुलाई सुबह 10 बजे : डिस्पले ऑफ सीट्स फिल्ड/ अवेलेबिलिटी स्टेटस
12 जुलाई शाम 5 बजे : सीट अलोकेशन (राउंड 5)
13 जुलाई से 14 जुलाई रोजाना 10 बजे से शाम 5 बजे तक : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड 5)
15 जुलाई सुबह 10 बजे : डिस्पले ऑफ सीट्स फिल्ड/ अवेलेबिलिटी स्टेटस
15 जुलाई शाम 5 बजे : सीट अलोकेशन (राउंड 6)
16 जुलाई से 17 जुलाई रोजाना 10 बजे से शाम 5 बजे तक : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड 6) सीट विड्रॉल के लिए लास्ट राउंड
18 जुलाई सुबह 10 बजे : डिस्पले ऑफ सीट्स फिल्ड/ अवेलेबिलिटी स्टेटस
18 जुलाई शाम 5 बजे : सीट अलोकेशन (राउंड 7 : फाइनल राउंड)
18 जुलाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक : डॉक्यूमेंट एक्सचेंज
19 जुलाई (आईआईटीज के लिए केवल 1 दिन) : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स या एडमिटिंग इंस्टीट्यूट्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड 7)
19 जुलाई से 23 जुलाई (एनआईटी व अन्य के लिए पांच दिन) : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिग सेंटर्स या एडमिटिंग इंस्टीट्यूट्स पर जा कर सीट एक्सेप्ट करने की फॉर्मेलिट (राउंड 7)
Published on:
29 Jun 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
