
Clash in Vasudev Devnani and Banshidhar Bajiya over Teachers Transfer
जयपुर। शिक्षा विभाग में चल रहे बम्पर तबादलों के बीच शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी अपने ही लोगों के निशाने पर आ गए हैं। देवनानी की आज उनके बंगले पर सीकर खण्डेला से आने वाले चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया की तबादलों को लेकर जोरदार तकरार हुई और मामला भाजपा के संगठन महामंत्री तक पहुंच गया। बाजिया अपनी सिफारिश पर पूरे तबादले नहीं होने से नाराज होकर देवनानी से मिलने उनके यहां पहुंचे थे। इससे पहले गत 1 जून को भाजपा की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान देवानानी की तिजारा के विधायक मानसिंह से भी भिड़ंत हो गई थी।
शिक्षा विभाग में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। अब तक 40 हजार से ज्यादा तबादले हो चुके हैं, लेकिन तबादलों को लेकर शिक्षक संगठनों के साथ भाजपा सांसदों-विधायकों व मंत्रियों में भी असंतोष नजर आ रहा है। इसके चलते चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया आज सुबह 8 बजे देवनानी के घर पहुंचे और उनकी सिफारिश के अनुरूप तबादले नहीं होने की शिकायत की। दोनों की बंद कमरे में हुई बातचीत के दौरान गरमागर्मी हो गई और बंगले पर मौजूद पुलिस कर्मियों व अन्य अधिकारियों को बीच बचाव करना पड़ा। पुलिस के आला अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टि भी की है।
जानकार लोगों का कहना है कि तबादलों पर देवनानी के जवाब से बाजिया उखड़ गए और दोनों के बीच जमकर तूं-तूं, मैं-मैं हुई। मामला बाद में भाजपा नेतृत्व तक भी पहुंचा। आखिर देवनानी दोपहर करीब 12 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से बाजिया की शिकायत की।
बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने इस मामले में बाजिया को भी तलब किया है। इस बारे में देवनानी ने तो कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, जबकि बाजिया ने कहा कि वे मंत्री से तबादलों को लेकर मिलने गए थे, लेकिन तनातनी जैसी कोई बात नहीं हुई। बाजिया ने भी कैमरे के सामने बयान देने से इनकार कर दिया। इधर, दो मंत्रियों के बीच हुई तकरार राजनीतिक हलको में छाई हुई है। अभी पिछले दिनों भी मंत्री देवनानी के घर पर अजमेर में तबादलों को लेकर एक शिक्षक ने हंगामा खड़ा कर दिया था। बाद में पुलिस ने वहां पहुंच कर मामला शांत कराया।
Published on:
29 Jun 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
