
Election Classes Will Be Organised In School
जयपुर। चुनावी वर्ष में सरकार का फोकस यूथ पर अधिक है। इसलिए सरकार युवाओं को चुनाव की पूरी प्रक्रिया समझा रही है। अब निर्वाचन विभाग स्कूलों में भी विद्यार्थियों को चुनाव के बारे में जानकारी देगा। प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में अब चुनाव पाठशाला शुरू की जाएगी। इसमें 18 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के विद्यालय से ड्रॉप आउट विद्यार्थियों, वंचित वर्ग जो समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़े हैं उन्हें जोड़ा जाएगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय स्तर नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित किए जाएंगे। विद्यालय स्तर पर भावी मतदाताओं के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब में कक्षा 9 से 12 और 14 से 17 आयुवर्ग के भावी मतदाताओं को जोड़ा जाएगा।
चुनावी पाठशाला का प्रथम चरण जुलाई, दूसरा चरण अगस्त के दूसरे पखवाड़े में और तीसरा चरण अगस्त में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान होगा। चौथा चरण विशेष तिथियों में तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा। इस संबंध में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने दिशा निर्देश जारी किए हैं, जो सभी स्कूलों को भी भेजे गए हैं।
चुनाव पाठशाला के उद्देश्य
चुनाव पाठशाला में भारत चुनाव आयोग के पोस्टरों और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। चुनावी पाठशाला का मुख्य उद्देश्य ड्रॉपआउटस विद्यार्थियों, घूमन्तु जातियां, वंचित नागरिकों आदि को चुनावी प्रक्रिया की बारे में जागरूक करना है।
ये मिलेगी जानकारी
चुनावी पाठशाला में मतदाता सूची क्या है, बूथ लेवल अधिकारी के क्या कार्य हैं, मतदाता के पंजीकरण का महत्व आदि बताया जाएगा। इसके लिए डमी मतदाता सूची से यह प्रक्रिया समझाई जाएगी। इस पाठशाला में विशेष योग्यजन को आवश्यक रूप से शामिल किया जाएगा।
गेम किट भी होगा
चुनाव पाठशाला के लिए एक गेम किट भी होगा, जिसमें पांच गेम होंगे। सांप सीढ़ी, लूडो, इलेक्शन तम्बोला आदि गेम होंगे। चुनाव पाठशाला की शुरुआत जहां भी होगी वहां के समाज के स्थानीय सांग से होगी। पाठशाला में एक वोटर लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी, जिसमें चुनाव से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
हर शनिवार देंगे जानकारी
हर शनिवार को विद्यालय में एक कालांश में बालसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चुनाव संबंधित कार्य व चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी जाएगी। विद्यालय स्तर पर हर महीने एक दिन विद्यालय जागरूकता के लिए निर्धारित किया जाएगा, जिसमें प्रश्नोत्तरी, वाद—विवाद व चित्रकला प्रतियोगिताएं कराई जाएंंगी।
विद्यार्थी बनेंगे कैंपस एम्बेसडर
विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में विशेष योग्यता रखने वाले छात्र—छात्राओं को कैंपस एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
Published on:
29 Jun 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
