
Government will now teach meritorious orphaned daughter
जयपुर। अनाथ बेटियों के लिए अच्छी खबर है। अब सरकार उनके पढ़ने की व्यवस्था करेगी। इसके लिए बेटी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की कक्षा 10 की परीक्षा में अपने जिले में अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करना होगा।
ये मिलेगी राशि
जानकारी के अनुसार छात्रा को कक्षा 11 और 12 में 15 हजार रुपए प्रतिवर्ष नकद राशि दी जाएगी और करीब 1—1 लाख रुपए तक की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक स्तर पर 20 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे इसमें 2 लाख रुपए तक की फीस की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा।
हर जिले से एक अनाथ बेटी शामिल
मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत छात्राओं को यह लाभ दिया जाएगा। अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के आधार पर प्रत्येक जिले की प्रथम दो मेधावी छात्राओं को व एक बीपीएल परिवार की छात्रा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अब इसी कड़ी में प्रत्येक जिले में अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एक अनाथ छात्रा को भी शामिल किया गया है। इन छात्राओं को राशि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन, जयपुर की ओर से दी जाएगी। इन छात्राओं को स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए सरकार वित्तीय सहायता देगी।
छात्राओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत अब एक अनाथ बेटी को भी इससे जोड़ा जाएगा। यह अनाथ बेटियों के लिए अच्छी योजना है। इस साल 10 वीं के परिणाम में हम इन बेटियों की सूची बना रहे हैं।
चौथमल मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, प्रशासन, माध्यमिक जयपुर
Published on:
28 Jun 2018 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
