
West Bengal board class 10 question papers
तय नियम से हटते हुए West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले साल से 10वीं परीक्षा शुरू होने से थोड़ी देर पहले स्टुडेंट्स के सामने ही प्रश्न पत्रों का पैकेट खोला जाएगा। इससे पहले, जिस स्कूल या संस्थान में परीक्षा होती थी, वहां के प्रिंसिपल के हॉफिस में प्रश्न पत्रों के सील बंद लिफाफे खोले जाते थे और उसके बाद ही स्टुडेंट्स को प्रश्न पत्र बांटे जाते थे।
बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमोय गांगुली ने बताया कि वर्ष 2019 से माध्यमिक परीक्षा (class 10 board exam) के प्रश्न पत्रों के सील बंद लिफाफे परीक्षा हॉल में निरीक्षकों द्वारा स्टुडेंट्स के सामने खोले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, WBBSE ने यह फैसला उन रिपोर्टों के बाद लिया है जिनमें कहा गया था कि वर्ष 2018 की परीक्षा के दौरान जलपाइगुड़ी के एक स्कूल के हेडमास्टर ने परीक्षा शुरू होने से 35 मिनट पहले ही प्रश्न पत्र के सील बंद लिफाफे को खोल दिया था। बोर्ड की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का सही जवाब नहीं देने के चलते हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया था। 2017 में यह खबरें भी आई थीं व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र लीक हो गए हैं, लेकिन बोर्ड ने दावा किया था कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ है, वह फर्जी पेपर है।
गांगुली ने बताया कि ङ्खक्चक्चस्श्व के सदस्य स्थानीय पुलिस स्टेशन के एसएचओ और एक जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ परीक्षा केंद्रों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे ताकि परीक्षा के वक्त कोई दिक्कत नहीं आए। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा हॉल में जितने परीक्षार्थी होंगे, लिफाफे में से उतने ही प्रश्न पत्रों को निकाला जाएगा। इसके लिए पहले से कोई छंटाई नहीं की जाएगी। गांगुली ने बताया कि बोर्ड द्वारा यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गलती नहीं हो।
Published on:
12 Dec 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
