27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Pre Exam 2018 : 5 अगस्त को 1454 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

RAS Pre Exam 2018 : आरएएस प्री परीक्षा 5 अगस्त को प्रदेशभर में 1454 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jul 25, 2018

RAS Pre Exam 2018

RAS Pre Exam 2018

RAS Pre Exam 2018 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य प्रशासनिक और अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा RAS Pre 2018 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच आखिरकार आयोग ने अपने पुराने नोटिफिकेशन को ही बरकरार रखकर परीक्षा को नियत समय पर ही कराने पर विचार किया है। परीक्षा की तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है।

आरएएस प्री परीक्षा 5 अगस्त को प्रदेशभर में 1454 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जायेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए स्पष्ट कर दिया है की राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त को ही ली जाएगी।

RPSC RAS Pre Exam 2018 Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

आरपीएससी के जरिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा 2018 की आयोजन तिथि 5 अगस्त 2018 रखी गई थी जिसमें बदलाव को लेकर बहुत अफवाहें भी बनी, ऐसे में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज बुधवार को इसके लिए अधिसूचना जारी कर 5 अगस्त को परीक्षा यथावत रखना माना जा रहा है। आयोग संभवतया कल तक परीक्षा प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक फुल कमीशन की हाल ही में हुई बैठक में आरएएस 2018 को लेकर चर्चा हुई। खबर है कि इस एग्जाम के एडमिट कार्ड जल्द ही आरपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जारी किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी जानकारी लेते रहें।

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC द्वारा RAS RTS Recruitment 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 31 मई 2018 कर दिया गया था। इस भर्ती के अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी की गई थी। इस भर्ती के तहत कुल प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा के 980 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें राज्य सेवाओं के 405 पद और अधीनस्थ सेवाओं के 575 पद शामिल है। आरपीएससी द्वारा RAS Exam 2018 परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम भी जारी कर दिए गए हैं।

आयोग के सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 5 अगस्त को ही होगी। प्रदेश में 1454 केंद्र बनाए गए हैं।
अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। इसके बाद आयोग ने RAS Pre Exam नियत तिथि पर ही कराने का फैसला किया। आयोग अध्यक्ष द्वारा आदेश मिलने के बाद परीक्षा की तैयारी बहुत तेजी से शुरू हो गई है।

प्रश्न -पत्र छापे जाने शुरू
अधिकृत जानकारी के मुताबिक आरएएस प्री -2018 के लिए आयोग दो पेपर तैयार कर चुका है। पेपर के लिए विशेषज्ञों को कामकाज सौंप दिया गया। आंतरिक स्तर पर परीक्षा की 80 फीसदी से ज्यादा तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सरकार के निर्देश पर तत्काल अधिकृत एवं उच्च स्तरीय प्रिंटिंग प्रेस से संपर्क किया गया। आगामी दो-तीन दिन तक लगातार पेपर की छपाई करके प्रश्न पत्र के सभी सेट तैयार कर लिए जाएंगे। जैसे-जैसे पेपर छपते जाएंगे इन्हें बिना रुके राज्य के सम्बंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम जारी रहेगा। आयोग 4 अगस्त से पहले परीक्षा की तैयारी के साथ तमाम केंद्रों पर पेपर पहुंचा देगा। टीएसएपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों के लिए भी एक ही परीक्षा होगी।