
RPSC RAS/RTS Admit Card Exam 2018
RPSC RAS/RTS Admit Card राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते है। पुरे प्रदेश में 1454 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा RAS 2018 विज्ञप्ति के बाद एग्जाम नोटिफिकेशन में 5 अगस्त दिया था, जिसे आयोजित करवाने को लेकर असमंजस बना हुआ था लेकिन आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद परीक्षा की तिथि को परिवर्तित नहीं किया गया। परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय में आयोग पेपर छपवाने से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने तक का पूरा कार्य इसी हफ्ते पूरा कर लेगा। पेपर छपने के साथ ही केंद्रों पर जाते जाएंगे। विशेषज्ञों द्वारा पेपर के सेट तैयार किए गए है।
परीक्षा के लिए 5.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती के मुताबिक आवेदकों के मूल आवेदन में लगाई गई फोटो, नाम, माता-पिता का नाम और अन्य जानकारियों की जांच अंतिम चरण में है। पुख्ता जांच के बाद प्रवेश पत्रों को एक-दो दिन में वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।
RPSC RAS/RTS Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहाँक्लिककरें
आयोग द्वारा जारी एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को 2.5 गुणा 2.5 साइज की नवीन रंगीन फोटो उपस्थिति पत्रक पर चिपकाकर लानी हेागी। फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। ओएमआर शीट में अधूरे या गलत रोल नम्बर भरने, दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के एक ही रोल नंबर या गलत रोल नंबर भरने, किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परिणाम से बाहर कर दिया जाएगा।
RAS 2018 Exam Dress Code
पुरुष अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, पेंट-पायजामा और हवाई चप्पल पहननी होगी। महिला अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन का कुर्ता-ब्लाउज, सलवार सूट या साड़ी, हवाई चप्पल/स्लीपर पहननी होगी। वे बालों में सिर्फ साधारण रबर बैंड लगा सकेंगी। महिलाएं लाख/कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा कोई जेवर पहनकर नहीं आ सकेंगी। अन्य कोई भी पहनावा स्वीकार नहीं होगा। परीक्षा में बैठने के लिए बनाये गए ड्रेस कोड में ही केंद्र पर जाना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ कोई भी अतिरिक्त सामान नहीं ले जा सकेंगे। बैग, मोबाइल, पर्श सहित सभी सामान परीक्षा केंद्र के बाहर रखकर जाना होगा।
RAS 2018 Exam Syllabus
RAS 2018 Exam में General knowledge/General Science से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर 200 marks का होगा। इसके लिए 3 hours घंटे का समय दिया जाएगा। RAS 2018 Main Exam Pattern के अनुसार इसमें चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें General knowledge 1, General knowledge-2, General knowledge-3, General Hindi और English शामिल है। इस बार आरएएसमु मुख्य परीक्षा में गणित से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक विषय का पेपर 200 marks को होगा जिससे यह परीक्षा प्रश्न पत्र 800 marks की होगी। इस पेपर के लिए भी 3 घंटे का समय दिया जाएगा। RAS 2018 Personal Interview 100 marks का होगा जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों नियुक्ति दी जाएगी।
Updated on:
29 Jul 2018 03:35 pm
Published on:
29 Jul 2018 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
