7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE कौन दे सकता है? 12वीं में कितने अंक चाहिए…जानिए सबकुछ 

JEE Exam Eligibility: जेईई मेन में सफल होने वाले छात्र ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे पाते हैं और इन दोनों परीक्षा में अच्छे स्कोर से पास होने के बाद ही आप आईआईटी कॉलेज में दाखिल ले सकते हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification
JEE

JEE Exam Eligibility: जेईई परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी कठिन परीक्षाओं में से एक है। भारत में इसे सबसे कठिन परीक्षा के नाम से जाना जाता है। भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए जेईई मेन और एडवांस परीक्षा पास करना जरूरी है। इस परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास करने के लिए मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषय पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।

जेईई क्या है? (JEE Kya Hai)

जेईई का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो दो चरणों में होती है, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड। जेईई मेन में सफल होने वाले छात्र ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे पाते हैं और इन दोनों परीक्षा में अच्छे स्कोर से पास होने के बाद ही आप आईआईटी कॉलेज (IIT College) में दाखिल ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या सिर्फ कुछ छात्रों के लिए होगी CUET UG री-टेस्ट? जानिए क्या है पूरा मामला, कब होगा री-एग्जाम 

जेईई परीक्षा देने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? (JEE Exam Eligibility)

जेईई परीक्षा देने के लिए आपका 12वीं में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) विषय से पढ़ना जरूरी है। बोर्ड मायने नहीं रखता, लेकिन आपका इन तीन विषयों के साथ 12वीं पास करना जरूरी है। जेईई मेन परीक्षा देने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा 60% और उससे ज्यादा के औसत कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है। 12वीं की परीक्षा देते हुए भी आप जेईई के लिए फॉर्म भर सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा देने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं तय की गई है। लेकिन ये परीक्षा लगातार तीन सालों तक ही दे सकते हैं।