22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2018 : इंजीनियर बनने का सपना होगा साकार, जल्द करें आवेदन

jee main 2018 : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुपालन में जेईई एपेक्स बोर्ड द्वारा आईआईटी, आईआईआईटी

3 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Dec 04, 2017

jee main 2018, जेईई (मेन)2018,  iit jee application form, iit jee 2018, iit jee syllabus, iit jee advanced, iit jee question paper,

jee main 2018, जेईई (मेन)2018, iit jee application form, iit jee 2018, iit jee syllabus, iit jee advanced, iit jee question paper,

jee main 2018 : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुपालन में जेईई एपेक्स बोर्ड द्वारा आईआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों आदि में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए पांचवे जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) - 2018 का आयोजन 8 अप्रैल 2018 को किया जाएगा। मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, नागालैंड एवं ओडिशा राज्यों ने जेईई (मेन) प्रणाली को अपनाया है। इस प्रकार, इन राज्यों की इंजीनियङ्क्षरग संस्थाओं, जो पहले अपनी राज्य स्तरीय परीक्षा के आधार पर प्रवेश ले रही थीं, में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार जेईई (मेन) - 2018 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जेईई (एडवांस्ड) के लिए जेईई (मेन) एक पात्रता परीक्षा भी होगी जिसमें उन अभ्यर्थियों को बैठना होगा जो आईआईटी/आईएसएम धनबाद द्वारा संचालित अंडरग्रेजुएट इंजीनियङ्क्षरग प्रोग्राम्स में एडमिशन पाना चाहते हैं। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार केवल जेईई (मेन) वेबसाइट के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अलग से प्रिंटेड आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2018 है।

कैसे होगी परीक्षा
जेईई (मेन) - 2018 के तहत 2 पेपर्स होंगे, पेपर-1 (बीई/बीटेक) और पेपर-2 (बीआर्क/बीप्लानिंग)। एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक पेपर-1 या पेपर-2 या दोनों पेपर्स दे सकते हैं। पेपर-1 दो अलग-अलग मोड्स में आयोजित किया जाएगा। पहला मोड ऑफलाइन होगा जिसमें पेन और पेपर बेस्ड परीक्षा होगी। दूसरा मोड ऑनलाइन होगा जिसमें कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ली जाएगी। वहीं, पेपर-2 का आयोजन सिर्फ पेन और पेपर आधारित परीक्षा मोड पर ही होगा। पेपर-1 के लिए आवेदक ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड्स में से किसी एक मोड को चुन सकते हैं। पेपर-1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथेमेटिक्स से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, पेपर-2 में तीन पाट्र्स होंगे। पार्ट 1 में मेथेमेटिक्स, पार्ट 2 मेें एप्टीट्यूड टेस्ट और पार्ट 3 में ड्रॉइंग टेस्ट होगा। पहले और दूसरे पाट्र्स में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और तीसरे पार्ट में ड्रॉइंग एप्टीट्यूड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

जेईई एपेक्स बोर्ड द्वारा jee main 2018 के जरिए अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

अप्रैल 2018 को जेईई (मेन) परीक्षा की ऑफलाइन मोड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने जेईई पैटर्न में वर्ष 2017 से दो बदलाव भी किए हैं। पहला बदलाव यह है कि अब जेईई (मेन) परीक्षा में रैंक्स केलकुलेट करने में 12वीं कक्षा के माक्र्स का कोई वेटेज नहीं होगा। दूसरा बदलाव यह है कि जेईई (एडवांस्ड)/jee main 2018 रैंक्स के आधार पर एडमिशन लेने जा रहे आवेदकों के 12वीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत माक्र्स होने चाहिए या आवेदक 12वीं क्लास के परीक्षा परिणामों में टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होना चाहिए। एससी/एसटी स्टूडेंट्स के लिए 12वीं कक्षा में 65 प्रतिशत माक्र्स होने अनिवार्य हैं। सभी योग्य आवेदकों को अपनी 12वीं कक्षा की मार्कशीट काउंसलिंग या एडमिशन के समय रिपोर्टिंग सेंटर्स पर दिखानी होगी। इसके बिना आवेदकों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

क्या है जरूरी तारीखें
जेईई (मेन) - 2018 की की परीक्षा देने के इच्छुक आवेदक 1 दिसंबर 2017 से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2018 तय की गई है। हालांकि, आवेदक 2 जनवरी 2018 तक फीस जमा करवा सकते हैं। जेईई (मेन) के पेपर 1 की ऑफलाइन परीक्षा और पेपर 2 की परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को आयोजित करवाई जाएंगी। पेपर 1 की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। वहीं, पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पेपर 1 की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2018 और 16 अप्रैल 2018 को होगा।

क्या है योग्यता
जेईई (मेन) 2018 के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा वर्ष 2016 या 2017 में पास की हो। जो आवेदक वर्ष 2018 में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में बैठने जा रहे हैं, वह भी जेईई (मेन) - 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जरूरी है कि आवेदकों का जन्म 1 अक्टूबर 1993 या उसके बाद हुआ हो। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। उनका जन्म 1 अक्टूबर 1988 को या उसके बाद होना चाहिए। सभी आवेदकों के पास कक्षा 12वीं में पांच सब्जेक्ट्स होने जरूरी हैं। JEE Main 2018 के लिए आवेदक 3 बार ही प्रयास कर सकेंगे।

कैसे करें आवेदन
जेईई (मेन) - 2018 के लिए इच्छुक आवेदक वेबासइट https://jeemain.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवेदकों को अपनी स्कैन्ड फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे। आवेदकों को आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। ऑफलाइन मोड के लिए पुरुष आवेदकों को 1000 रुपए और महिला आवेदकों को 500 रुपए की फीस देनी होगी। वहीं, ऑनलाइन मोड परीक्षा के लिए पुरुष आवेदकों को 500 रुपए और महिला आवेदकों को 250 रुपए की फीस देनी होगी। आवेदकों को यह फीस डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा करवानी होगी। इसके अलावा आवेदकों को आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना भी जरूरी है। सभी आवेदक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट जरूर ले लें।