21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PGT Bharti 2024: NEET जैसी गड़बड़ी झारखंड पीजीटी परीक्षा में, एक ही सेंटर से सफल हुए 48% कैंडिडेट

झारखंड में एक और नियुक्ति परीक्षा विवादों में घिर गई है। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के 3,120 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 2023 में आयोजित परीक्षा में कुछ खास केंद्रों के परीक्षार्थी सबसे ज्यादा सफल घोषित किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Jharkhand PGT Bharti 2024

Jharkhand PGT Bharti 2024: नीट यूजी, यूजीसी जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के साथ-साथ स्टेट लेवल की परीक्षा भी विवादों में आ रही है। इस सिलसिले में झारखंड में एक और नियुक्ति परीक्षा विवादों में घिर गई है। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के 3,120 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 2023 में आयोजित परीक्षा में कुछ खास केंद्रों के परीक्षार्थी सबसे ज्यादा सफल घोषित किए गए हैं। इस परिणाम में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। इस याचिका की अगली सुनवाई जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी।

48% सफल अभ्यर्थी एक ही केंद्र से (Jharkhand PGT Bharti 2024)

परीक्षार्थियों के एक समूह ने इस मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन भी किया है। सीएम से लेकर झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand SSC) को ज्ञापन सौंपे गए हैं। परीक्षा में गड़बड़ियों से जुड़े सवाल सोशल मीडिया पर भी उठाए जा रहे हैं। चुने गए कैंडिडेट्स में से 48 फीसदी ने बोकारो के एक ही सेंटर तसे परीक्षा दी थी। 

यह भी पढ़ें- जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं खूबसूरत अभिनेत्री Shweta Tiwari, मुंबई के इस कॉलेज से ली है डिग्री

सीबीटी मोड में ली गई थी परीक्षा 

बता दें, झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand SSC) की ओर से यह परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड) मोड में ली गई थी और इसके लिए राज्य में कुल 24 सेंटर बनाए गए थे। इनमें से पांच सेंटरों से 1,500 कैंडिडेट्स सफल घोषित किए गए हैं, यानी कुल सफल कैंडिडेट्स में 48 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने इन सेंटरों पर परीक्षा दी थी। सबसे ज्यादा टॉपर्स भी इन्हीं केंद्रों से हैं। सफल घोषित कैंडिडेट्स में 1,020 को सरकार ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही नियुक्ति पत्र दे दिया है। जबकि, शेष 2,100 को नियुक्ति पत्र देने के पहले उनके सर्टिफिकेट्स की जांच की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा और रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले परीक्षार्थियों की मांग है कि नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर पूरे मामले की जांच कराई जाए। सबसे ज्यादा सवाल बोकारो के श्रेया डिजिटल सेंटर पर स्थित परीक्षा केंद्र से एक साथ 481 कैंडिडेट्स के उत्तीर्ण होने पर उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के एक और यूपी के 6 Law College पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने लगाई रोक, जानिए कारण

इस सेंटर से किस विषय में कितने टॉपर रहे (Jharkhand PGT Bharti Exam)

फिजिक्स में 25 टॉपरों में 10

ज्योग्राफी के 13 में से 8

बायोलॉजी के 11 में से 3 टॉपर

कोर्ट ने डाटा को सुरक्षित रखने का आदेश दिया

सफल परीक्षार्थियों में कई ऐसे हैं, जिनके रोल नंबर क्रमवार हैं। इसी तरह रांची में शिवा इन्फोटेक, फ्यूचर ब्राइट एवं टिस्टा टेक्नोलॉजी और धनबाद में धनबाद डिजिटल सेंटर के परीक्षा केंद्रों से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस मामले में बीरेंद्र कुमार सिंह व अन्य की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में जो याचिका दायर की गई है, उस पर पिछले दिनों सुनवाई करते हुए झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की बेंच ने जेएसएससी को निर्देश दिया है कि सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के डिजिटल डाटा के साथ-साथ प्रश्न, उत्तर और रिस्पान्स-की को सुरक्षित रखा जाए।

अदालत ने मामले में राज्य सरकार व जेएसएससी को चार सप्ताह के अंदर जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने कहा था कि एक सेंटर श्रेया डिजिटल केंद्र, बोकारो से 481 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है, जिससे पता चलता है कि परीक्षा पहले से ही फिक्स थी।