13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC ADO Admit Card 2019 : एडमिट कार्ड जारी, इन बातों का भी रखें ध्यान

LIC ADO Admit Card 2019 : जीवन बीमा निगम में अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jun 29, 2019

LIC ADO Admit Card 2019, एलआईसी एडीओ का सिलेबस, एलआईसी एडीओ ऐडमिट कार्ड 2019, lic ado syllabus, lic ado salary, lic ado recruitment 2019 admit card, lic ado admit card download link, lic ado admit card download 2019, lic ado admit card date, lic ado 2019,

LIC ADO Admit Card 2019, एलआईसी एडीओ का सिलेबस, एलआईसी एडीओ ऐडमिट कार्ड 2019, lic ado syllabus, lic ado salary, lic ado recruitment 2019 admit card, lic ado admit card download link, lic ado admit card download 2019, lic ado admit card date, lic ado 2019,

LIC ADO Admit Card 2019 : जीवन बीमा निगम में अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थी LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि LIC ADO Exam 2019 के लिए मई माह में युवा अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। परीक्षा का आयोजन 6 से 13 जुलाई 2019 के बीच किया जाएगा। चुने गए प्रविक्षु विकास अधिकारी को अनुमानित 34,503/- रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

ऐसे करें LIC ADO Admit Card 2019 डाउनलोड
LIC ADO Exam 2019 का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा किया जा रहा है। एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना सभी अभ्यर्थियों को उनके द्वारा रजिस्टर्ड करवाए गए ईमेल तथा मोबाइल नम्बर पर मेल अथवा SMS के जरिए दी जा रही है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/licadomay19/ पर जाकर लॉग इन करना होगा। यहां लॉग इन के लिए आवेदकों को Registration No अथवा Roll No तथा पासवर्ड में Password या DOB(dd-mm-yy फॉर्मेट में) एवं कैप्चा कोड फीड कर Login पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें स्क्रीन पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा जिस पर जाकर वे अपन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 29 जून से 6 जुलाई 2019 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

एडमिट कार्ड के साथ ही इन बातों का भी रखें ध्यान
एलआईसी एडीओ भर्ती परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड के साथ वैध फोटोयुक्त आईडी ले जाना जरूरी है इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केन्द्र की जानकारी अच्छे से पढ़ लेवें। किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें।