
JMI
JMI Exams And Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर कई सारी परीक्षाओं की तारीखें बदली गई। इसी क्रम में अब जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की ओर से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के कारण विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। ऐसे छात्र जो इस साल जामिया की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव इस साल 7 चरणों में होंगे, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल 2024 से की जाएगी। वहीं 1 जून 2024 को चुनाव खत्म होंगे। सभी चरणों में हुए वोटिंग की गिनती 4 जून को की जाएगी। इसे देखते हुए कई सारी परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। इससे पहले यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims 2024) और नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2024) के शेड्यूल में भी बदलाव हुआ है।
जामिया ने नोटिस (JMI Notification) जारी कर कहा कि एमए इकोनॉमिक्स, एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (रेगुलर/सेल्फ-फाइनेंसड), एमबीए, एमबीए आईबी (सेल्फ-फाइनेंसड), एमबीए इंटरप्रेनरशिप एंड फैमिली बिजनेस (सेल्फ-फाइनेंसड) कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 09 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
वहीं बीएड, एमए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमए अरेबिक में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 10 जून 2024 को होंगी। एमए सोशल वर्क, एमए इंग्लिश, बीएससी एयरोनॉटिक्स (मेकेनिकल/एवियोनिक्स), एमसीए और एमए हिस्ट्री की परीक्षा का आयोजन 11 जून 2024 को होगा।
Updated on:
27 Mar 2024 02:25 pm
Published on:
27 Mar 2024 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
