scriptमेट एडमिट कार्ड 2020 को आईबीटी मोड परीक्षा के लिए किया जारी | MAT admit card 2020 released for IBT mode exam | Patrika News

मेट एडमिट कार्ड 2020 को आईबीटी मोड परीक्षा के लिए किया जारी

locationजयपुरPublished: May 21, 2020 06:06:15 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

MAT admit card 2020: ऑल इंडियन मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी) रिमोट प्रोक्टेड इंटरनेट आधारित मोड (आईबीटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

मेट एडमिट कार्ड 2020 को आईबीटी मोड परीक्षा के लिए किया जारी

मेट एडमिट कार्ड 2020 को आईबीटी मोड परीक्षा के लिए किया जारी,मेट एडमिट कार्ड 2020 को आईबीटी मोड परीक्षा के लिए किया जारी,मेट एडमिट कार्ड 2020 को आईबीटी मोड परीक्षा के लिए किया जारी

MAT admit card 2020: ऑल इंडियन मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी) रिमोट प्रोक्टेड इंटरनेट आधारित मोड (आईबीटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। AIMA MAT IBT उनके एडमिट कार्ड की जाँच और डाउनलोड करने के लिए AIMA MAT – mat.aima.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
AIMA ने अब MAT परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जो 25 मई, 2020 के लिए निर्धारित है।

आईबीटी के लिए MAT एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार आईबीटी के लिए MAT एडमिट कार्ड 2020 की जांच और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
1. AIMA MAT – mat.aima.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. ‘डाउनलोड / देखें मेनू’ से ‘MAT एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें

3. यह AIMA MAT वेबसाइट के एक नए पेज पर निर्देशित होगा
4. लॉगिन करने के लिए आपको अपना MAT पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
5. आईबीटी के लिए आपका मैट एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
6. भविष्य के संदर्भ के लिए आईबीटी के लिए MAT एडमिट कार्ड 2020 का प्रिंट आउट लें और डाउनलोड करें

उम्मीदवार आईबीटी के लिए अपना मैट एडमिट कार्ड 2020 या तो आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबीटी के लिए MAT एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो