
exam
यदि आप स्कूल व्याख्याता या अन्य किसी प्रकार का कंपीटिशन एग्जाम दे रहे हैं और आपने इतिहास विषय को चुना है तो आप इस मॉक टेस्ट पेपर के जरिए अपनी तैयारी जांच सकते हैं। आपको केवल इतना सा करना है कि दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखें और फिर इसी टेस्ट पेपर के अंत में दिए गए उत्तर से मिलान कर लें। यदि आपके सभी उत्तर सही है तो आप बिल्कुल सही तरह से तैयारी कर रहे हैं अन्यथा आपको अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है।
1. सिंधु लिपि के उद्वाचन से संबद्ध विद्वानों के उचित विकल्प का चयन करें?
(a) रेवरेण्ड हैरस, एच.आर. राव, विन्सेट स्मिथ, के. एम. वर्मा
(b) के. एम. वर्मा, आई. महादेवन, एच.आर. राव, रामसिंह सेवरा
(c) जेम्स प्रिंसेप, एच.आर. राव, रेवरेण्ड हैरस, अमलानंद घोष
(d) एच. आर. राव, अलेक्जेंडर कनिंघम, के. एन.वर्मा, बी.वी. घोष
2. नवपाषाणकालीन राख के टीले निम्न में से कहां प्राप्त हुए हैं?
(a) बागोर
(b) उतनूर
(c) हथनोरा
(d) आमरी
3. 1982 ई. में भारत में मानव का प्राचीनतम् जीवाश्म किसने खोजा?
(a) एच.डी. सांकलिया
(b) ए.सी.एल कोर्लाइल
(c) अरुण सोनकिया
(d) स्मिथ
4. हाल ही (इसी वर्ष 2018 में) खोजा गया नवपाषाणकालीन स्थल केसनपल्ली किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाड़ु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
5. प्रागैतिहासिक स्थल मेहरगढ़ के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन असत्य नहीं है?
(a) हस्त कुठार का सर्वप्रथम साक्ष्य मिला
(b) वर्तमान में यह स्थल सिंध (पाकिस्तान) में है
(c) भारतीय उपमहाद्वीप में फसल उत्पादन का सर्व प्राचीन स्थल
(d) यहां की उत्पादित फल जौ, गेहूं, कपास नहीं थी
6. निम्नलिखित में से सिंधु सभ्यता के उस स्थल का चयन करें जहां से अग्निकुण्ड के प्रमाण मिले हैं-
(a) केवल कालीबंगा से
(b) रोपड़ व लोथल से
(c) हड़प्पा व रंगापुर से
(d) कालीबंगा, लोथल व बनवाली से
7. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत है?
(a) कालीबंगा- लोहे की वृषभ मूर्ति
(b) शोर्तुघई- नहर के अवशेष
(c) कब्रिस्तान आर-37 व कब्रिस्तान-एच
(d) सुरकोतड़ा-कलश शषायान
8. किस उपनिषद् में यम-नचिकेता संवाद के माध्यम से मृत्यु संबंधी चर्चा की गई है?
(a) मुण्डक
(b) छान्दोग्य
(c) कठोपनिषद
(d) केन उपनिषद्
9. वैदिक ग्रंथों में प्रयुक्त ‘ऋत’ शब्द किससे संबंधित है?
(a) धर्म
(b) वैदिक सुक्त से
(c) नैतिक व्यवस्था से
(d) राजनीति
10. राजा जनक के दरबार में विदुषी गार्गी ने किसे चुनौती दी?
(a) विश्वामित्र को
(b) जमदग्नि को
(c) याज्ञवालक्य को
(d) अष्टावक्र को
11. निम्न में से संगम साहित्य का मुख्य विषय क्या है?
(a) प्रेम और दर्शन
(b) प्रेम, संगीत और दर्शन
(c) प्रेम, युद्ध और कला
(d) प्रेम और युद्ध
12. सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ में फिल्मांकित ‘महिष्मति नगर’ किस महाजनपद में स्थित था?
(a) अंग
(b) अश्मक
(c) अवन्ति
(d) वत्स
13. मंगोल आक्रमणकारियों द्वारा किस इतिहासकार को बंदी बनाया गया था?
(a) अमीर खुसरो
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) हसन निजामी
(d) मिनहाज उस सिराज
14. अमीर खुसरो के अनुसार शतरंज का उद्भव कहां हुआ?
(a) फारस
(b) अरब
(c) भारत
(d) तुर्की
15. जहांगीर ने किस सूफी संत को कैदी बनाया था?
(a) मियां मीर
(b) शेख अहमद सरहिन्दी
(c) फरीद
(d) निजामुद्दीन औलिया
16. संत तुकाराम द्वारा स्थापित बारकरी सम्प्रदाय के प्रमुख देवता ‘विट्ठल (विठोबा) भगवान’ का मंदिर राजस्थान में कहां है?
(a) फलासिया (उदयपुर)
(b) बापणी (जोधपुर)
(c) भीनमाल (जालौर)
(d) ओर गांव (सिरोही)
17. ‘विजयनगर ***** राज्य’ का संस्थापक कौन था?
(a) कृष्णदेवराय
(b) हरिहर राय
(c) वीर नरसिंह
(d) नरसा भगत
18. निम्नलिखित में से ‘लोकहितवादी’ के रूप में कौन लोकप्रिय था?
(a) ईश्वरचंद विद्यासागर
(b) महादेव गोविंद रानाडे
(c) गोपाल हरि देशमुख
(d) के. वीरेशलिंगम
उत्तरः
1. b, 2. b, 3. c, 4. d, 5. c, 6. d, 7. a, 8. c, 9. c, 10. c, 11. d, 12. c, 13. a,14. c,15. b, 16. d, 17. b, 18. c
Published on:
15 Jun 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
