
MP Board Results
MP Board Result 2024 Update: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा जल्द ही एमपी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड में अभी कॉपी चेकिंग का काम चल रहा है। एक बार कॉपी चेक करने का काम खत्म हो जाए, उसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे।
एमपी बोर्ड द्वारा कॉपी जांचने का काम अभी बचा हुआ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने के अंत तक एमपी 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा हो सकती है। हालांकि, बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें।
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
दसवीं कक्षा की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इस साल करीब 9 लाख छात्रों ने एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। वहीं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे।
बीते वर्ष की बात करें तो 2023 में दसवीं और बारहवीं को मिलाकर लगभग 19 लाख छात्रों ने एमपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। एमपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी और 17.11% स्वाध्यायी छात्र पास हुए थे।
Updated on:
02 Apr 2024 04:55 pm
Published on:
02 Apr 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
