19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Patwari Admit Card 2017: प्रवेश पत्र जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

MP Patwari Admit Card 2017 : पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाल दिए गए हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पाने हेतु उम्‍मीदवारों को...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Dec 04, 2017

mp patwari admit card 2017

mp patwari admit card 2017

MP Patwari Admit Card 2017 : पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाल दिए गए हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पाने हेतु उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड और कोई भी एक पहचान-पत्र की ले जाना पड़ेगा। परीक्षा देने के लिए जाते वक्त अपने साथ अभ्यर्थी को अपना एक पहचान पत्र और प्रवेश पत्र ले जाना होगा। MP Patwari Admit Card 2017 के साथ पहचान पत्र में आप आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या अन्य कोई फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा।

राज्य में बड़े पैमाने पर 9,235 पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा हेतु उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए मध्‍य प्रदेश पेशेवर परीक्षा बोर्ड (व्‍यापम) की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। www.vyapam.nic.in पर लॉग इन करके ही डाउनलोड करना पड़ेगा। परीक्षा-केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र के उम्‍मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा साथ ही पहचान-पत्र भी अनिवार्य रूप से लाना होगा। पटवारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 9 दिसंबर से 31 दिसंबर 2017 के बीच होनी हैं। परीक्षा दो पारियों आयोजित होंगी।प्रथम पारी सुबह 9 बजे शुरू होगी। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे रिपोर्ट करना होगा।द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1.30 बजे है।

पटवारी भर्ती परीक्षा प्रदेश के मुख्य शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, सहित प्रमुख शहरों में आयोजित होगी।परीक्षा केंद्र की जानकारी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर अंकित होगी। पटवारी भर्ती के लिए विज्ञप्ति 28 अक्‍टूबर, 2017 को जारी की गई थी। व्यापम द्वारा बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया जारी की गई।

mp patwari admit card 2017 मूल फोटोयुक्त पहचान - पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी | UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा। परीक्षा देते समय अभ्यर्थी अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम साथ न लेकर जाएँ। मोबाइल, पेजर या अन्य कोई उपकरण।