
NCERT, ICSE Board, CBSE Board, secondary exam result, NCERT, ICSE Board, CBSE Board, secondary exam result, 10th result 2018, education news in hindi, education tips in hindi
10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पहली बार आयोजित राष्ट्रीय जांच परीक्षा में आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) बोर्ड के छात्रों ने बाजी मारी। सभी राज्य बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की एक साथ परीक्षा ली गई जो कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से एक सर्वे के रूप में आयोजित की गई थी। एनसीईआरटी के शैक्षिक सर्वेक्षण प्रभाग के प्रमुख वाई श्रीकांत ने कहा, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परीक्षा का उद्देश्य राज्यों के बोर्ड तथा उनमें पढ़ने वाले छात्रों का प्रदर्शन देखने के लिए आयोजित की गई।
छात्रों का औसत 68 और आईसीएसई के छात्र का औसत 84 प्रतिशत रहा। गणित में राष्ट्रीय औसत 40 प्रतिशत। सीबीएसई का औसत 68 और आईसीएसई का औसत 61 प्रतिशत है। विज्ञान का औसत 61 प्रतिशत है। विज्ञान का राष्ट्रीय औसत 43 है। विज्ञान में आईसीएसई ने विज्ञान में आईसीएसई ने बोलबाला कायम रखते हुए 61 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। राष्ट्रीय औसत 47 है और सीबीएसई बोर्ड के छात्र 59 प्रतिशत सही हल कर पाए हैं।
सर्वे में सभी विषयों में छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन बराबर
एनसीईआरटी पहले तीसरी, पांचवीं और आठवीं के छात्रों के लिए यह सर्वे कराता रहा है। सर्वे में छात्रों के अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और आधुनिक भारतीय भाषा के ज्ञान को परखा गया। देशभर के सभी राज्य बोर्ड, सीबीएसई, और आईसीएसई के 7,216 स्कूलों के छात्रों को वैकल्पिक प्रश्न हल करने के लिए दिए थे।
परीक्षा में कुल 2 लाख 77 हजार 416 छात्रों ने हिस्सा लिया। परिणाम के अनुसार छात्रों के स्तर का आंकलन किया गया। सर्वे में सभी विषयों में छात्र और छात्राओं का प्रदर्शन लगभग बराबार है। शहरी छात्रों ने ग्रामीण छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
परीक्षा में कुल 2 लाख 77 हजार 416 छात्रों ने हिस्सा लिया। परिणाम के अनुसार छात्रों के स्तर का आकलन किया गया। सर्वे में सभी विषयों में छात्र और छात्राओं का प्रदर्शन लगभग बराबर है। शहरी छात्रों ने ग्रामीण छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
परीक्षा में कुल 2 लाख 77 हजार 416 छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों के स्तर का आकलन अनुसार छात्रों के स्तर का आकलन गया। सर्वे में सभी विषयों में छात्र और छात्राओं का प्रदर्शन लगभग बराबार है।
Published on:
01 Jun 2018 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
