
education news
CBSE New Update केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों में गणित का डर भगाने के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया है। बोर्ड ने गणित के दो प्रश्नपत्र तैयार करने की योजना बनाई है, एक सरल पेपर और दूसरा कठिन पेपर। इसके पीछे मकसद यह है कि ऐसे छात्र जो अपनी आगे की पढ़ाई यानी उच्च शिक्षा के दौरान गणित नहीं पढऩा चाहते हैं, उनके लिए गणित का पेपर सरल रखा जाए, ताकि वे आसानी से पास हो सकें। वहींं जो छात्र अपनी आगे की पढ़ाई में गणित को एक विषय के तौर पर पढऩा चाहते हैं, उनके लिए गणित का पेपर कठिन होगा। हालांकि, इस प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए कसरत बाकी है।
सीबीएसई के इस प्रस्ताव का शिक्षकों ने स्वागत किया है। शिक्षकों का कहना है कि इससे वे बच्चे जो इसकी आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं उन्हें जबरन गणित के मुश्किल सवालों से नहीं जूझना होगा।
ये दिए गए तर्क
बोर्ड ने प्रस्ताव के पीछे तर्क दिया है कि जो छात्र आगे की पढ़ाई में गणित नहीं पढऩा चाहते, उन पर ये ठप्पा हट जाएगा कि वे हाईस्कूल में गणित विषय में फिसड्डी रहे हैं।
इंजीनियर के लिए जटिल,डॉक्टर को सरल Education News
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को गणित के कठिन प्रश्नपत्रों से जूझना होगा। जबकि, मेडिकल की पढ़ाई के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी यानी नीट) में बैठने वाले गणित के सरल पेपर ले सकेंगे। यही नहीं, वाणिज्य की पढ़ाई करने वाले छात्र सरल पेपर ले सकेंगे।
देशभर से मंगाए गए सुझाव
बोर्ड ने देशभर के स्कूलों से इसके लिए सुझाव भी मांगे थे। ये प्रस्ताव कक्षा 9,10,11 और 12 के छात्रों के लिए हैं। प्रस्ताव पर विषय विशेषज्ञों की समिति विचार कर रही है। एक बार प्रस्ताव पर मुहर लगी तो इसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) को भेजा जाएगा, जो इसे पाठ्यक्रमों में शामिल कराएगी।
Published on:
01 Jun 2018 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
