
NEET UG 2024
NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार के लिए काम की खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। एनटीए की इस फैसले के तहत अब आप 9 और 10 अप्रैल के बीच, रात के 10:50 बजे तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। यह घोषणा खुद NTA ने अपनी वेबसाइट neet.ntaonline.in पर की है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 मार्च को पंजीकरण बंद कर दिया था, लेकिन अब स्टेक होल्डर्स की मांगों पर विचार करते हुए इसे फिर से खोलने का निर्णय लिया गया। एक ट्वीट के जरिए एनटीए ने कहा, “NEET (UG) 2024 के लिए पंजीकरण विंडो को NTA ने फिर से खोला है, यह निर्णय स्टेक होल्डर्स की मांगों पर लिया गया है।”
ऐसे छात्र जो नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exams 2024) में बैठना चाहते थे, उन्हें एक और मौका मिला है। अब आप 9 और 10 अप्रैल के बीच, रात के 10:50 बजे तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। आपके पास फीस भरने के लिए 10 अप्रैल रात 11:50 तक का समय है।
इस साल भी नीट परीक्षा ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन लिए हैं। नीट की परीक्षा 5 मई, 2024 को होने जा रही है। हर साल नीट परीक्षा में लाखों बच्चे आवेदन करते हैं। लेकिन मेडिकल की सीट करीब 2 लाख है।
Updated on:
09 Apr 2024 11:52 am
Published on:
09 Apr 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
