8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

NEST: इस एक एग्जाम को पास करने पर मिलेंगे 60,000 रुपए, जानें डिटेल्स

एनईएसटी (NEST) 2019 परीक्षा का आयोजन सम्पूर्ण भारत में लगभग 90 शहरों में एक जून 2019 (शनिवार) को आयोजित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 02, 2019

Education,scholarships,Scholarship,education news in hindi,NEST Exam,NEST Syllabus,

NEST Exam, NEST Syllabus, Scholarship in india, Scholarship, Scholarships, education news in hindi, education

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एजुकेशन एवं रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई परमाणु ऊर्जा विभाग सीईबीएस (U-DAE CEBS), मुंबई में 5 वर्ष के एकीकृत M.Sc. प्रोग्राम जिसमें सामान्य ज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं भौतिकी विज्ञान हैं, में दाखिले के लिए नेशनल एंट्रेस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) परीक्षा आयोजित कर रहा है। एनईएसटी (NEST) 2019 परीक्षा का आयोजन सम्पूर्ण भारत में लगभग 90 शहरों में एक जून 2019 (शनिवार) को आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रोग्राम में चयनित किए गए उम्मीदवारों को इंस्पायर (INPIRE) स्कॉलरशिप (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) अथवा दिशा (DISHA) स्कॉलरशिप (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) के अंतर्गत 60,000 रुपए (वार्षिक) एवं समर इन्टर्नशिप के लिए 20,000 रुपए (वार्षिक) दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन
NEST परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए https://nestexam.in/ पर जाकर एप्लीकेशन सब्मिट करनी होगी। ऑनलाइन पोर्टल पर 7 जनवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आवेदन किए जा सकेंगे।

ऐसे होगी NEST परीक्षा
NEST Exam केवल ऑनलाइन/ कम्प्यूटर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि 1 जून 2019 (शनिवार) को रखी गई है। परीक्षा दो पारियों में सुबह 9.00 बजे से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से 6.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम की घोषणा 17 जून 2019 को होगी। परीक्षा का सिलेबस देखने के लिए https://nestexam.in/docs/19/NEST2019-Syllabus.pdf पर क्लिक करें।

परीक्षा शुल्क
परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पुरुष (General एवं OBC वर्ग) हेतु 1,200 रुपए है जबकि SC, ST Category, महिला एवं विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है।

आवेदन की अधिक जानकारी के लिए यहां देखें: https://nestexam.in/docs/19/NEST2019-Brochure-Syllabus.pdf

विस्तृत जानकारी के लिए https://nestexam.in/ पर क्लिक करें।