29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIOS D.El.Ed Admit Card 2018 हुए जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा इस माह 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 19, 2018

NIOS

NIOS D.El.Ed Admit Card 2018 हुए जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

NIOS D.El.Ed admit card 2018: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने डीएलएड (NIOS D.El.Ed) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वे आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें यह NIOS D.El.Ed परीक्षा इस माह 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

NIOS D.El.Ed First Paper में 12 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
यह डीएलएड प्रोग्राम का दूसरी परीक्षा है। इससे पहले हुए प्रथम पेपर में 12 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। D.El.Ed का पहले पेपर का एग्जाम मई—जून माह में करवाई गई थी, वहीं इसका रिजल्ट एक सितंबर को जारी किया गया था। अभ्यर्थी NIOS D.El.Ed परीक्षा के प्रवेश पत्र dled.nios.ac.in पर भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

ऐसे डाउनलोड करें NIOS D.El.Ed Admit Card

स्टेप 1 - अभ्यर्थी सबसे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की आॅफिशियल वेबसाइट nios.ac.in या dled.nios.ac.in पर लॉग्नि करें।

स्टेप 2- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे 'Hall Ticket/Admit Card for 2nd Examination of D.El.Ed' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- ओपन हुए नए वेबपेज पर कैंडिडेट अपना एनरोलमेंट नंबर व जन्मतिथि डालें। सब्मिट करें।

स्टेप 4- कुछ ही देर आपका NIOS D.El.Ed Admit Card सामने स्क्रीन पर नजर आने लगेगा, जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हो।

Rajasthan police constable 12th Bn RAC के नतीजे घोषित, यहां पर करें चेक

Rajasthan police constable result 2018: राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने 12वीं बटालियन आएसी (आईआर) विकासपुरी, नई दिल्ली के कांस्टेबल भर्ती 2018 (जनरल व ड्राइवर कांस्टेबल) का परिणाम जारी कर दिया है। 12वीं बटालियन आरएसी विकासपुरी नई दिल्ली में कांस्टेबल जनरल/ड्राइवर के पद के लिए शारीरिक मापतौल दक्षता परीक्षा का (पीएसटी/पीईटी) का आयोजन श्री प्रताप यादव स्टेडियम, चित्रकूट, जयपुर में 28 अगस्त, 2018 को किया गया था। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के परिणाम पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।