
NTA ICAR AIEEA Admit Card 2019
ICAR AIEEA Admit Card 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ICAR AIEEA 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। देशभर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर ICAR AIEE का आयोजन 1 जुलाई, 2019 को किया जाएगा।
NTA ICAR AIEEA Admit Card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-NTA ICAR की आधिकारिक वेबसाइट ntaicar.nic.in पर लॉग इन करें
- 'Admit Card of ICAR (UG/PG/JRF/SRF) July 2019 Examination' लिंक पर क्लिक करें
-दी गई जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां भरें
-सबमिट पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-NTA ICAR AIEEA एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
-ई-एडमिट कार्ड पर दिए गए समय, तारीख और परीक्षा केंद्र के अनुसार ही उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने दिया जाएगा
-किसी कारणवश उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो वे 5 से 30 जून, 2019 (सुबह 10 से शाम 5 बजे) तक हेल्प लाइन से संपर्क कर सकते हैं।
-हालांकि, ई-एडमिट कार्ड जारी होना पात्रता की स्वीकृति का मतलब नहीं होगा। और अधिक जांच प्रक्रिया के बाद ही परीक्षा के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) ने UG, PG और PhD Courses में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी इस साल से NTA को सौंपी है।
-परीक्षा देशभर में स्थित 87 केंद्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा डिटेल्स
-परीक्षा की तारीख : 1 जुलाई
-परीक्षा का समय : सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे
-परीक्षा की अवधि : 2.30 घंटे
-पेपर का माध्यम : अंग्रेजी/हिंदी
-केंद्र, तारीख और परीक्षा में बदलाव : एडमिट कार्ड पर होगी जानकारी
-प्रश्नों का आकार : 4 विकल्पों के साथ बहुविकल्पी
-परीक्षा का तरीका : LAN Based CBT
परीक्षा का पाठ्यक्रम
इसके लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें
NTA ICAR AIEEA : इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट
रिपोर्टों के अनुसार, NTA ICAR AIEEA results 2019 17 जुलाई को घोषित होगा
Published on:
18 Jun 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
