26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police constable recruitment: 14-15 जुलाई को होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, इन बातों को मानना होगा जरूरी

Police constable recruitment: प्रदेश में १४-१५ जुलाई को चार पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 10, 2018

Police Recruitment ,Sarkari Nokari,latest Govt job,dgp rajasthan,rajasthan police admit card,OP Galhotra,DGP op galhotra,Rajasthan Police Constable Recruitment,

job news,Sarkari Nokari,latest Govt job,dgp rajasthan,rajasthan police admit card,OP Galhotra,DGP op galhotra,Rajasthan Police Constable Recruitment

Police constable recruitment: प्रदेश में १४-१५ जुलाई को चार पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह १० बजे से दोपहर १२ बजे और अपराह्न ३ बजे से शाम ५ बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों के परीक्षा सेंटर पर प्रवेश, परीक्षा कक्ष में पेपर पहुंचने और उसे बांटने का समय भी अलग से तय किया गया है।

ऑनलाइन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल प्रकरण पकड़े जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने ऑफ लाइन परीक्षा की कार्य योजना बनाई है। पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा ने परीक्षा की तैयारियों और उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ एसओजी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। परीक्षा से पहले सभी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश भी दिए।

पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं। सोमवार शाम से परीक्षार्थियों के ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए थे। आईजी प्रशाखा माथुर ने बताया कि परीक्षार्थी http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी लॉगिन करके लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कांस्टेबल बैंड व उत्कृष्ट खिलाडि़यों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण उनके ई-प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं।

Police constable recruitment: पेपर की सुरक्षा के लिए ये इंतजाम किए गए हैं
- सभी परीक्षा केन्द्र पर वाहन की व्यवस्था की गई है
- रूट इंचार्ज को वाहन की जानकारी एक दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी और उसी वाहन का वापसी के समय उपयोग होगा
- परीक्षा के दिन केन्द्र प्रबंधक सेंट्रल स्टोरेज पहुंचकर गोपनीय सामग्री लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंचेंगे
- केन्द्र प्रबंधक अपनी गोपनीय सामग्री लेकर वाहन रखें और उसे परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाएंगे
- केन्द्र प्रबंधक गोपनीय सामग्री लेने के बाद बिना रुके सीधे परीक्षा केन्द्र पहुंचेंगे
- परीक्षा के दिन परीक्षा योजना की दो स्तरीय जांच की जाएगी, शंका होने पर शहर मुखिया को इसकी तुरंत सूचना दी जाए
- गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्र में बांटी जाएगी

दो घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थी परीक्षा समय से दो घंटे पहले प्रवेश लेना होगा, उनके दस्तावेजों की सम्पूर्ण निष्पक्षता से जांच हो सके।

Police constable recruitment exam के लिए चाहिए ये दस्तावेज
(1) प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट
(2) पासपोर्ट साइज की फोटो
(3) मूल पहचान पत्र, जो प्रवेश पत्र पर अंकित हो। इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये सामग्री न लाएं
(1) शब्दिक सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामिति डिब्बा, प्लास्टिक की थैली, केल्कुलेटर, स्केल, पैड लेखन, पैन ड्राइव, रबड़, लॉक टेबल, इत्यादि, केवल नीले-काले बॉल प्वाइंट पेन की अनुमति दी जाएगी।
(2) कोई भी संचार उपकरण, जैसे मोबाइल, ब्लुटूथ, इयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर सहित अन्य सामग्री।
(3) सभी प्रकार के गहने प्रतिबंधित।
(4) बटुआ, चश्मा, हैंड बैग, टॉपी सहित अन्य सामान।

ड्रेस भी तय
(1) परीक्षार्थी हल्के कपड़े पहनें जैसे पतलुन व सलवार, जिसमें बटन नहीं हो
(2) चप्पल व सेंडल, जूते नहीं

पेपर की सुरक्षा के लिए ये होंगे इंतजाम
(1) सभी परीक्षा केन्द्र पर वाहन की व्यवस्था। रूट इंचार्ज को वाहन की जानकारी एक दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी और उसी वाहन का वापसी के समय उपयोग होगा।
(2) परीक्षा के दिन केन्द्र प्रबंधक सेंट्रल स्टोरेज पहुंचकर गोपनीय सामग्री लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंचेंगे।
(3) केन्द्र प्रबंधक अपनी गोपनीय सामग्री लेकर वाहन रखें और उसे परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाएंगे।