scriptRajasthan Board Exam 2019 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं इस तिथि से होंगी शुरू, यहां देखें | Rajasthan Board Exam 2019 start from 15 march | Patrika News

Rajasthan Board Exam 2019 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं इस तिथि से होंगी शुरू, यहां देखें

locationजयपुरPublished: Oct 03, 2018 12:14:04 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Rajasthan Board Exam 2019

Rajasthan Board Exam 2019 time table

Rajasthan Board Exam 2019 time table

Rajasthan Board Exam 2019 राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 की परीक्षा तिथियों लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है। परीक्षार्थियों की अभी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई है। लेकिन बोर्ड परीक्षा की तिथि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होंगी।
RBSE Board Exam 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा तैयारी के लिए अभी से जुट सकते हैं। विषयवार समय सारणी और तैयारी के लिए शिक्षण पाठ्यक्रम को व्यस्थित तरीके से बनाकर जुट सकते हैं।
Rajasthan Board Exam 2019 : परीक्षा की तारीख
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, RBSE 10th Board Exam 2019 कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू होगा और कक्षा 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू होगी। पिछले सत्र दसवीं बी बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू हुई थी।
RBSE Board Exam 2019 Time Table
हर साल 16 लाख से अधिक विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं, जो उत्तीर्ण होने के बाद 11वीं कक्षा या कॉलेज में आवेदन लेते हैं। परीक्षा कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थी हमेशा उत्सुक रहते है और परीक्षा कार्यक्रम को देखकर ही कमजोर विषय पर ध्यान ज्यादा लगाना शुरू हो जाता है। सभी विषयों को एक नियत समय सारणी में रखकर मानक तैयार किए जाते हैं। तमाम तैयारियां विद्यार्थी परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही करने लगते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजस्थान बोर्ड (RBSE) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड के चेयरमैन बीएल चौधरी ने अपने साक्षात्कार में बताया की 10 वीं बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से आयोजित की जाएगी, और 8 मार्च से 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड पूर्ण रूप से तैयारी के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा करेगा और नोटिफिकेशन जारी करेगा।
आरबीएसई ने इस साल 2018 में मार्च और अप्रैल के महीने में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च को शुरू हुई और 26 मार्च तक चली थी।
12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 8.26 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए और लगभग 11 लाख छात्र 2018 में आरबीएसई की 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।
बोर्ड ने 1 जून को 12 वीं कला वर्ग के परिणाम घोषित किए थे, जबकि वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे, और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल पास प्रतिशत 87.78% था। बोर्ड ने 11 जून को 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो