
Rajasthan CET Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सीनियर सेकंडरी स्तर की समान पात्रता परीक्षा यानी सीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार आरएसएमएसएसबी सीईटी के फॉर्म 2 सितंबर 2024 यानी आज से भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बोर्ड ने विस्तृत अधिसूचना में पूरी जानकारी दी है, जिसे आप आगे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को CET परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 1 अक्टूबर 11:59 पीएम तक समय दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अभी पूरा एक महीना है। इस अवधि के अंतर्गत फॉर्म भरने के साथ ही जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पंजीकरण शुल्क देना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 1 जनवरी 2025 तक आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आपको स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड जयपुर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। लेकिन सीधे फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा जरूर कर लें। अगर आपने पहले से ओटीआर किया हुआ है, तो दोबारा करने की जरूरत नहीं है। ये प्रक्रिया कैसे पूरी करनी है, इसकी स्टेप वाइज डिटेल आपको इस नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
अगर आप पहली बार ये परीक्षा दे रहे हैं तो आपको इसकी फीस भरनी होगी
राजस्थान स्टॉफ सेलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, CET Exam 2024 12वीं लेवल की परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड 23 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 के बीच होगा। बोर्ड द्वारा सभी अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
राजस्थान सीईटी की परीक्षा में 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 03 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे और गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी प्रश्न सीनियिर सेकेंडरी स्तर के होंगे। अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
ये एक योग्यता परीक्षा है जो 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल के लिए अलग-अलग होती है। अगर आप राजस्थान सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको ये परीक्षा पास करनी होगी। इसमें मिले अंकों के आधार पर आप आने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर पाएंगे। हालांकि, सिर्फ सीईटी परीक्षा (Rajasthan CET Exam) पास करना नौकरी की गारंटी नहीं है। बता दें, सीईटी स्कोर की वैधता एक साल की होती है।
Published on:
02 Sept 2024 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
