
Rajasthan Police Constable Exam,Rajasthan Police Constable Exam 2018, rajasthan police constable recruitment, govt jobs, police constable recruitment,rajasthan police exam,Rajasthan police exam 2018 admit card,Rajasthan Police Exam Latest Update,Rajasthan Police Exam cheaters debarred,
रिकॉर्ड परीक्षार्थियों के साथ शनिवार से शुरू हो रही दो दिवसीय कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam 2018) में प्रदेश भर में जहां १५ लाख अभ्यर्थी बैठेंगे वहीं राजधानी में ढाई लाख परीक्षार्थी भाग्य अजमाएंगे। राजधानी में दो दिन तक रोजाना २.५० लाख परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनके साथ करीब सवा लाख परिजन भी आएंगे। राजधानी में ही दो दिन तक करीब ७.५० लोग अतिरिक्त जुड़ जाएंगे। ऐसे में जहां शहर की होटलें, धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस, हॉस्टल भर जाएंगे, वहीं टे्रनों व बसों में सफर करने में भी लोगों को बाधा आ सकती है।
इन तैयारियों के बिना Rajasthan Police Constable Exam m 2018 में नहीं मिलेगा प्रवेश
(1) विभाग द्वारा निर्देशित ड्रेस पहनकर आएं।
(2) रंगीन पासपोर्ट आकार की नवीनतम दो फोटो, दो पारदर्शी बॉलपेन, फोटो आइडी
(3)महिला अभ्यर्थी किसी तरह के जेवर, ईयरिंग, चेन, अंगूठी आदि पहनकर न आएं
परीक्षा लेने वाले ८ हजार, १२ घंटे वहीं रहेंगे
परीक्षा केंद्रों पर अधीक्षक, परिवीक्षक, कंपनी के प्रतिनिधि समेत ८ हजार लोगों की ड्यूटी रहेगी। सभी सुबह ७ से शाम ७ बजे तक केंद्र पर ही रहेंगे। सिर्फ केंद्र अधीक्षक के पास ही मोबाइल फोन रहेगा।
सीकर, अलवर, जालौर में विशेष निगरानी
पिछली परीक्षाओं में नकल गिरोह पकड़े जाने के कारण सीकर, अलवर, जालौर में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। सीकर, अलवर के हरियाणा के नजदीक होने से वहां की गैंग सक्रिय होने की आशंका है। पकड़े गए नकल गिरोह में जालौर के कुछ लोग मास्टरमाइंड हैं।
राजधानी में ये तैयारियां
जयपुर में कुल २०९ केंद्र, जिनमें शहर में १९९ व ग्रामीण में १०
कुल पद १३१४२
प्रदेश में ६६४ केंद्र, दोनों दिन दो-दो पारी, कुल १५ लाख परीक्षार्थी
तीन तरह के केंद्र ५००, १००० तक व इससे अधिक परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों की तादाद के हिसाब से केंद्रों पर ७ से लेकर २१ पुलिसकर्मी
बस स्टेंडों, रेलवे स्टेशनों के बाहर पुलिस जाप्ता
हर ४ केंद्र पर एक फ्लाइंग स्क्वायड, ४ स्क्वायड पर एक डिप्टी की निगरानी
पेपर के बॉक्स की गाडि़यां हथियारबंद पुलिसकर्मी लेकर जाएंगे
बायोमैट्रिक मशीन से दर्ज होगी परीक्षार्थियों की उपस्थिति
Published on:
13 Jul 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
