
RAS Pre Exam 5 अगस्त को, जानिए 1 पद के लिए कितने अभ्यर्थियों में है टक्कर
RPSC द्वारा RAS Pre Exam 2018 Date जारी कर दी गई है। आरपीएससी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त को कराया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 1225 से अधिक केंद्रों पर कराया जा रहा है। यह परीक्षा कुल आरपीएससी की ओर से 1017 पदों के लिए आयोजित कराई जा रही है। इसके प्रदेशभर से 5 लाख 1 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस हिसाब से RPSC RAS-RTS 2018 प्री एग्जाम में प्रत्येक सीट के लिए 492 अभ्यर्थी के बीच में टक्कर है।
2 अप्रैल को जारी हुई थी अधिसूचना
आरपीएससी आरएएस 2018 अधिसूचना 02 अप्रैल 2018 को जारी की गई थी। इस भर्ती के तहत राज्य सेवाओं में कुल 405 पद और अधीनस्थ सेवाओं में कुल 575 पदों आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए चिट्ठियां भेज दी हैं।
पिछली परीक्षा से अधिक हैं इस बार आवेदन
आरपीएस की ओर से आरएएस 2018 परीक्षा कुल 1017 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके लिए कुल 5 लाख 1 हजार आवेदन आए है। जबकि आयोग द्वारा आरएएस 2016 का आयोजन कुल 725 पदों के लिए किया गया था। आरएएस 2016 भर्ती के लिए कुल 4 लाख 8 हजार 660 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। आरएएस 2016 की प्रारंभिक परीक्षा आयोग ने 28 अगस्त 2016 को आयोजित की थी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 1224 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए थे। इस बार आरएएस 2018 में अभ्यर्थियों की संख्या पिछली परीक्षा की तुलना में करीब 1 लाख अधिक है। इस वजह से जिला मुख्यालयों के शहरी क्षेत्रों के साथ ही आयोग इस परीक्षा का आयोजन उपखंड स्तर और तहसील स्तर तक कराया जा सकता है।
परीक्षा केंद्रो की सूची जुलाई में
खबर है कि आरएएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग की ओर से जुलाई के आखिरी सप्ताह तक जारी की जा सकती है। पिछली बार की भांति ही इस बार भी परीक्षा केंद्रो पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि नकल और अन्य किसी प्रकार की धांधली नहीं हो।
Published on:
26 Jun 2018 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
