scriptRAS-RTS Pre-Exam 5 अगस्त को या नहीं, इन तीन कारणों से बन रही असमंजस की स्थिति | RAS RTS Pre Exam 2018 on 5 August : Reasons of Confusion | Patrika News
परीक्षा

RAS-RTS Pre-Exam 5 अगस्त को या नहीं, इन तीन कारणों से बन रही असमंजस की स्थिति

RAS-RTS Pre-Exam 5 अगस्त को लेकर इन तीन कारणों से बन रही है असमंजस की स्थिति

Jul 24, 2018 / 09:23 am

Anil Kumar

RAS-RTS Pre-Exam

RAS-RTS Pre-Exam 5 अगस्त को या नहीं, इन तीन कारणों से बन रही असमंजस की स्थिति

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) की ओर से RAS-RTS Pre-Exam 2018 की तिथि 5 अगस्त को लेकर असमंजस की स्थिति और भी पेचीदा हो चुकी है। आरपीएससी की ओर से इस परीक्षा के लिए 5 अगस्त 2018 की तिथि घोषित की गई थी। हालांकि पहले चेयरमैन का पद खाली होने के कारण इस परीक्षा के आगे बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन हाल ही में दीपक उप्रेती को आरपीएससी चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद इस परीक्षा का तय तिथि पर होना माना जा रहा है। लेकिन अभी कई अटकलें जिनको लेकर इस भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यहां हम आपको बता रहे हैं असमंजस की स्थिति बनाने वाले वो तीन कारण…


5 अगस्त को तीन अन्य परीक्षाएं
RAS-RTS Pre-Exam 2018 की तारीख 5 अगस्त है और इसी दिन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा, एसबीआई क्लर्क की परीक्षा और सहायक बीज प्रमाणन अधिकारी की परीक्षा है। इसको लेकर राजस्थान प्रतियोगी संघर्ष समिति की ओर से मांग उठाई गई है कि इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए।

 

कृषि विज्ञान केंद्र में निकली स्टेनोग्राफर समेत कई पदों की भर्ती, यहां से करें आवेदन

 

परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को स्वीकृति नहीं मिलना
RAS Exam 2018 के लिए कई सरकारी कर्मचारी, पुलिस सहित सुरक्षा बलों में तैनात अभ्यर्थियों ने भी अप्लाई किया है। लेकिन एडमिट कार्ड जारी नहीं होने के कारण इन्हें इस परीक्षा के लिए स्वीकृति नहीं मिली है। क्योंकि इनके डिपार्टमेंट आरपीएससी के नोटिफिकेशन के आधार पर नहीं, बल्कि एडमिट कार्ड के आधार पर छुट्टी स्वीकृत कर रहे हैं।

 

एडमिट कार्ड जारी नहीं होना
RPSC की ओर से ली जाने वाली किसी भी परीक्षा के लिए अब तक परीक्षा के आयोजित होने से 15 दिन पहले ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते थे। लेकिन अब परीक्षा तिथि यानी 5 अगस्त आने में सिर्फ 12 दिन बचे हैं इसके बावजूद अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में इस भर्ती परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Home / Education News / Exam / RAS-RTS Pre-Exam 5 अगस्त को या नहीं, इन तीन कारणों से बन रही असमंजस की स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो