
Rajasthan 10th Board Exam: राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं कल से शुरू होने वाली है। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हो कर 30 मार्च तक चलेंगी। 10वीं कक्षा के छात्रों का पहला पेपर अंग्रेजी का है। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11: 45 तक चलेगी। वहीं 75% या उससे अधिक विकलांगता वाले छात्र को परीक्षा के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपने साथ एडमिट कार्ड रख लें। याद रखें बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही देर से आने वाले छात्रों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। धोखाधड़ी या नकल करने से बचें क्योंकि इस तरह की चीजों के खिलाफ बोर्ड ने चेतावनी जारी की है। RBSE की ओर से दी गई चेतावनी में बोर्ड ने कहा है, “बोर्ड परीक्षाओं में नकल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
हर साल करीब 10-12 लाख विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड से परीक्षा देते हैं। बोर्ड की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं और 4 अप्रैल तक चलेंगी।
Published on:
06 Mar 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
