
exam
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सात मार्च से सीनियर सेकेंडरी और 14 मार्च से सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए अपनी अधिकृत वेबसाइट पर 26 फरवरी को प्रवेश पत्र अपलोड कर देगा। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने सोमवार को बताया कि प्रवेश पत्रों को संबंधित विद्यालय प्रधान बोर्ड द्वारा पहले दी गई आईडी, पासवर्ड से डाउनलोड करके संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएंगे, जबकि स्वयं पाठी परीक्षार्थी जहां से आवेदन किया है, वहां के संबंधित अधिकारी से हासिल करेंगे।
प्रवेश पत्र बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट की लिंक पर भी उपलब्ध हैं। परीक्षाओं के दौरान दो मार्च से दो अप्रैल तक अजमेर मुख्यालय पर केंद्रीय कंट्रोल रूम प्रात: नौ से रात्रि बारह बजे तक तीन पारियों में संचालित रहेगा। शिकायतकर्ता अपने विवरण के साथ कंट्रोल रूम के नंबर 0145-2632866, 2632866, और 2632868 पर संपर्क करके समाधान प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थी के नामांकन व केंद्र संबंधी जानकारी विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Published on:
26 Feb 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
