27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB ALP Technician stage 2 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

RRB ALP, Technician stage 2 revised admit card : RRB board ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ALP, Technician पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा (स्टेज 2) के लिए मंगलवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
RRB ALP Admit card 2019

RRB Admit card

RRB ALP , Technician stage 2 revised admit card : RRB board ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ALP, Technician पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा (स्टेज 2) के लिए मंगलवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने CBT 1 examination पास कर लिया है, वे वेबसाइट से अपने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB ALP Admit card 2019
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, मंगलवार (5 फरवरी) को एक बजे एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए और ये 8 फरवरी (1 बजे) तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

RRB ALP Technician admit card : एडमिट कार्ड
-आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लॉग इन करें

-'Stage 2 ALP, Technician revised admit card' लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद नया पेज खुलेगा

-रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें

-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : किसी भी उम्मीदवार को बिना ई-एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

RRB ALP Admit card 2019 : क्रक्रक्च की ओर से जारी जरूरी निर्देश
उम्मीदवारों को ए-4 आकार के पेपर पर एडमिट कार्ड/हॉल टिकट का रंगीन प्रिंट आउट लेना होगा। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा, एक पासपोर्ट आकार की फोटो और सरकार की ओर से जारी कोई भी वैध पहचान पत्र साथ लाना होगा।