
RJS Exam, RJS Main Exam, Rajasthan High Court, RJS exam, Rajasthan Judicial Services, rajasthan high court administration, RJS exam 2018-19, Rajasthan judicial services 2018-19 examinations, Govt Jobs in Hindi
RJS Exam: राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती के तहत मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जुलाई, 2019 को होगा। जिस तरह से परीक्षा में कम समय बचा है, उस लिहाज से स्टूडेंट्स को तैयारी मजबूत कर देनी चाहिए। जानें कुछ मददगार टिप्स-
जजमेंट राइटिंग
आरजेएस की मुख्य परीक्षा में जजमेंट राइटिंग से जुड़े लगभग ३-४ प्रश्न अनिवार्य रूप से पूछे जाते हैं। इसमें जजमेंट लिखने के अलावा स्टेटमेंट ड्राफ्ट करने, चार्ज फ्रेम करने और किसी भी विषय के संबंध में पिटीशन फाइल करने से लेकर लिखने से जुड़ी बातों को ध्यान से पढ़ें।
लैंग्वेज पेपर
अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस विषय पर भी ध्यान दें। आरजेएस की मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले निबंधात्मक प्रश्न में तीन भाग होते हैं। इसमें लीगल एस्से, सामाजिक मुद्दे व राजस्थान पर आधारित निबंध पूछे जाते हैं। इस पर विशेष ध्यान दें तो अधिक फायदा होगा।
समय प्रबंधन
स्टूडेंट्स इसकी तैयारी नोटिफिकेशन आने से कुछ माह पहले ही शुरू कर देते हैं कारण इसका सिलेबस थोड़ा हैवी होता है। ऐसे में कई एक्सपर्ट भी मानते हैं कि परीक्षा के लिए सही कूटनीति और समय प्रबंधन का होना जरूरी है। इसके तहत हर विषय को बराबर समय दें। हालांकि सिलेबस के कुछ टॉपिक विस्तृत होते हैं जिनके लिए अधिक समय की जरूरत होती है।
हल्के में न लें
सिलेबस के सभी टॉपिक अपने आप में अहम हैं। इसलिए किसी भी टॉपिक को हल्के में न लें। विशेषकर सिलेबस के टॉपिक की प्रेक्टिस किताबों, पुराने प्रश्नपत्रों और रेफरेंस लिंक के अलावा कानूनी अर्थव्यवस्था से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर नजर रखकर कर सकते हैं।
Published on:
21 Jul 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
